Search

मणिपुर की घटना पर बोलने वाले ठगबंधन के नेता झारखंड, बंगाल की घटना पर भी मुंह खोलें : भाजपा

Ranchi : भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा है कि मणिपुर की घटना पर बोलने वाले विपक्ष के नेता बंगाल और झारखंड की घटना पर मुंह क्यों नहीं खोलते हैं. मणिपुर की घटना वे सिर्फ इसलिए बोल रहे हैं कि वहां भाजपा की सरकार है, जबकि झारखंड में रूपा तिर्की की हत्या पर, दुमका की अंकिता को जलाये जाने पर, चतरा की बेटी पर एसिड अटैक पर, रुबिका हत्याकांड जैसr घटनाओं पर एफआईआर तक दर्ज नहीं की जाती. उल्टे पीड़ितों को ही प्रशासन धमकाता है. उस वक्त विपक्ष के ये नेता कहां चले जाते हैं. तब चुप क्यों हो जाते हैं. इसे भी पढ़ें – भाजपा">https://lagatar.in/bjp-does-politics-of-suchita-pratul/">भाजपा

सुचिता की राजनीति करती है : प्रतुल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp