Search

दिल्ली में आंधी-बारिश, गड्ढे में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, सड़क किनारे गिरी डालियों को हटाती दिखी मेनका गांधी

New Delhi : देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार रात आंधी-बारिश हुई. दिल्ली में आंधी-बारिश से टेम्परेचर( Temperature )नीचे आ गया है. इस आंधी बारिश से कई हिस्सों में बिजली के खंभे, तार और अन्य बिजली के उपकरण क्षतिग्रस्त हो गये,साथ ही कई इलाकों में पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर गये. जिसये आज सुबह यानि मंगलवार को बीजेपी नेता मेनका गांधी(Maneka Gandhi) हटाती हुई दिखी. मेनका गांधी सड़क के किनारे गिरे डालियों को हटा कर साइड कर रही थी. जिसे आने- जाने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. ( देश-">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">देश-

विदेश की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
) इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-31-may-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।31 मई।झामुमो का एक तीर से तीन निशाना।कांग्रेस में क्यों हुई हलचल।सुदेश से मिले आदित्य साहू।गढ़वा में ठेले पर हेल्थ सिस्टम।केजरीवाल के मंत्री अरेस्ट।ज्ञानवापी पर नया वीडियो।समेत कई खबरें और वीडियो।

अंडरपास के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गयी 

दिल्ली में कुछ देर हुई झमाझम बारिश ने अंडरपास के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गयी है. बारिश के कारण दक्षिणी दिल्ली के प्रह्लादपुर अंडरपास में जलजमाव हो गया. प्रह्लादपुर अंडरपास में जमा पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना सोमवार की देर रात करीब 10 बजे की बतायी जा रही है. पानी में डूबे व्यक्ति को निकालने में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. घंटो मशक्कत करनी पड़ी. स्थानीय लोगों के मुताबिक डूबे व्य़क्ति को निकालने में करीब 2 घंटे का समय लगा. घंटों की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने पानी में डूबे व्यक्ति को बाहर निकाला और उसे तुरंत एम्स हॉस्पिटल भेज दिया. एम्स के डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/divyansh-who-prepared-for-upsc-by-staying-in-bokaro-got-153rd-rank/">बोकारो

में रहकर यूपीएससी की तैयारी करने वाले दिव्यांश को मिला 153वां रैंक

अगले 2-3 दिनों में कई राज्यों में होगी बारिश 

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं. अगले 2-3 दिनों में मानसून अरब सागर के मध्य, तमिलनाडु और बंगाल की खाड़ी के और अधिक हिस्सों तक पहुंच जायेगा. जिसके कारण भारत के हिस्सों में आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटों के दौरान लक्षद्वीप, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा और कोकण और गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होनी की संभावना है. स्काईमेट वेदर(Skymet weather) के अनुसार, चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पूर्व अरब सागर और केरल के आसपास के हिस्सों पर सक्रिय बना हुआ है. यह औसत समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है. इसे भी पढ़ें - दावा">https://lagatar.in/claim-new-video-of-shivling-present-in-gyanvapi-surfaced-trident-marks-on-the-walls/">दावा

: ज्ञानवापी में मौजूद ‘शिवलिंग’ का नया वीडियो सामने आया, दीवारों पर त्रिशूल के चिह्न
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp