Dhanbad : धनबाद रेल मंडल में बिना टिकट यात्रा पर रोक लगाने के लिए सघन टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को धनबाद स्टेशन पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान कुल 81 यात्रियों को पकड़ा गया. उनसे 33,945 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए. इनमें बिना टिकट व बिना बुक किए सामान के साथ सफर कर रहे यात्री शामिल हैं.
टिकट चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन परिसर स्थित अनारक्षित टिकट काउंटरों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई. चेकिंग टीमों द्वारा स्टेशन के साथ-साथ विभिन्न मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जांच की गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment