Arrah: बिहार में उपचुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों को उतारना शुरू कर दिया. इसी में जनसुराज के प्रशांत किशोर ने भी चार सीट पर चार प्रत्याशी उतारे. लेकिन इसी बीच बुधवार को पीके ने इसमें बदलाव किया. प्रशांत किशोर ने अब जनसुराज पार्टी के बेलागंज और तरारी से प्रत्याशी बदलने की घोषणा की. प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने पहले बेलागंज विधानसभा सीट से प्रोफेसर खिलाफत हुसैन को प्रत्याशी बनाया था. लेकिन फिर पार्टी ने प्रत्याशी बदलते हुए मोहम्मद आजाद को आधिकारिक प्रत्याशी घोषित किया.
आजाद बेलागंज से 2005 व 2010 में चुनाव लड़ चुके हैं
जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती की उपस्थिति में आरा में एक प्रेस वार्ता में प्रत्याशियों के बदलने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि बेलागंज से मोहम्मद आजाद पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे. आजाद पूर्व मुखिया, राजनीतिक कार्यकर्ता हैं. ये बेलागंज से 2005 और 2010 में भी चुनाव लड़ चुके हैं. इधर, जनसुराज ने तरारी से किरण सिंह को प्रत्याशी बनाया है. पहले पार्टी ने सेना के अधिकारी एसके सिंह को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की थी. हालांकि बाद में कहा गया कि उनका मतदाता सूची में यहां नाम नहीं है. इसके बाद प्रशांत किशोर ने इसे लेकर सफाई भी दी थी.
किरण सिंह सामाजिक कार्यकर्ता हैं
किरण सिंह सामाजिक कार्यकर्ता, महिला सशक्तिकरण को लेकर तरारी में सक्रिय रही हैं. बिहार में चार विधानसभा सीटों तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज पर उपचुनाव हो रहे हैं. यह उपचुनाव गठबंधनों एनडीए और महागठबंधन के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है. तरारी में सीपीआई के सुदामा प्रसाद, बेलागंज में राजद के सुरेंद्र यादव, इमामगंज में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के जीतनराम मांझी और रामगढ़ में राजद के सुधाकर सिंह के लोकसभा पहुंच जाने से ये चारों सीटें खाली हुई हैं. सभी सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को चुनाव नतीजे आएंगे.
इसे भी पढ़ें – रांची से महुआ माजी होंगी JMM प्रत्याशी, पार्टी ने की आधिकारिक घोषणा
Leave a Reply