Patna: बिहार विधनसभा उपचुनाव में एक के बाद एक कर प्रत्याशियों की घोषणा की जा रही है. जनसुराज और महागठबंधन के बाद हम ने भी इमामगंज सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दीपा मांझी को पार्टी उम्मीदवार बनाया है. दीपा मांझी हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन की पत्नी हैं. बता दें कि जीतन राम मांझी ने लोकसभा चुनाव में गया संसदीय सीट से चुनाव जीता था. इसलिए इमामगंज सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. 13 नवंबर को इमामगंज में उपचुनाव होंगे. बता दें कि इमामगंज सीट पर वर्ष 2015 से जीतन राम विधायक हैं. 2015 के चुनाव के समय जदयू और राजद के साथ गठबंधन था और मांझी ने अपनी पार्टी बना ली थी.
इमामगंज से जनसुराज से डॉ जितेंद्र पासवान उम्मीदवार हैं
उस पार्टी का नाम था हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा. इस पार्टी का गठबंधन भाजपा के साथ था. वर्ष 2015 में अजेय समझे जाने वाले तत्कालीन जदयू उम्मीदवार और प्रदेश की राजनीति के दिग्गज समझे जाने वाले उदय नारायण चौधरी को करीब 30 हजार वोटों से जीतन राम माझी नें हराया था. रोचक बात यह है कि मांझी 2015 में दो जगह से चुनाव लड़े थे. तब मखदूमपुर सीट पर उनकी हार हुई थी और 2020 के विधानसभा चुनाव में मांझी ने एक बार फिर उदय नारायण को शिकस्त दी. इस बार के विधानसभा उपचुनाव में राजद की ओर से राजेश मांझी उम्मीदवार हैं. वहीं जनसुराज से डॉ जितेन्द्र पासवान उम्मीदवार हैं. माना जा रहा है कि इस बार यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. इसमें जीतन राम मांझी की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. उन्हें अपनी बहू और संतोष सुमन को अपनी पत्नी की जीत सुनिश्चित करने की चुनौती है.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली : प्रशांत विहार में CRPF स्कूल के पास जोरदार धमाका, FSL की टीम जांच में जुटी
Leave a Reply