Search

धनबाद रेल मंडल के धोखरा हॉल्ट पर ट्वीट के बाद टिकटों की बिक्री शुरू

Dhanbad : धनबाद रेल मंडल के धोखरा हॉल्ट पर पिछले 10 दिनों से रेल टिकटों की बिक्री बंद थी. बलवीर कुमार मंडल यात्री ने डीआरएम से लेकर रेल मंत्रालय तक को ट्वीट कर मामले की जानकारी दी. उन्होंने सवाल उठाया था कि जब टिकट ही नहीं मिलेंगे तो आखिर यात्री ट्रेनों में सफर कैसे करेंगे. ट्विटर पर मिली शिकायत पर ईसीआर के जीएम अनुपम शर्मा ने डीआरएम आशीष बंसल को फौरन कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद रेलवे ने अपने स्तर से टिकटों की बिक्री शुरू कर दी. हॉल्ट ठेकेदार की संविदा की अड़चनों के कारण यहां यात्रियों को टिकट जारी नहीं किया जा रहा था. रेलवे ने कई छोटे स्टेशनों पर टिकटों की बिक्री का जिम्मा आउटसोर्सिंग को थमा दिया है. संविदा के आधार पर हॉल्ट व स्टेशन ठेकेदार बहाल कर इन स्टेशनों पर टिकटों की बिक्री होती है. धोखरा में कमीशन के आधार पर हॉल्ट ठेकेदार को बहाल करने की प्रक्रिया चल रही है. 26 अक्तूबर को ही आवेदन आमंत्रित किए गए थे. परंतु कुछ तकनीकी अड़चन के कारण 10 दिनों से यहां काउंटर से टिकट जारी नहीं किया जा रहा था. नई व्यवस्था के तहत तय हुआ है कि ठेकेदार के चुनाव होने तक रेलवे धोखरा में स्वयं टिकटों की बिक्री करेगा. यह भी पढ़ें : निरसा:">https://lagatar.in/nirsa-mla-aparna-sen-resolved-the-subhash-colony-drain-dispute/">निरसा:

विधायक अपर्णा सेन ने सुभाष कॉलोनी नाली विवाद का किया समाधान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp