Search

बारेसांढ़ जंगल में दिखा बाघ, पग से हुई पुष्टि, भैंस के मारे जाने के बाद विभाग ने भी बाघ होने की बात कही

Medininagar( Palamu) :पलामू व्याघ्र आरक्ष्य परियोजना के बारेसांढ़ जंगल में एक बाघ के पग चिह्न की जांच व भैंस को मारकर खाने के बाद आसपास के क्षेत्र में छोड़े गए अवशेष से बाघ होने की पुष्टि हुई है. पिछले तीन साल से क्षेत्र में एक भी बाघ नहीं दिखा था. पलामू व्याघ्र परियोजना के निदेशक सह मुख्य वन संरक्षक कुमार आशुतोष ने बताया कि पलामू व्याघ्र आरक्ष्य के बारेसाढ़ क्षेत्र में बाघ को देखा गया है. बारेसाढ़ के वन क्षेत्र पदाधिकारी तरूण कुमार ने काफी नजदीक से बाघ को गुजरते देखा था. इसके बाद पग की जांच कराई गयी. इससे स्पष्ट हुआ कि क्षेत्र से बाघ गुजरा है. उसने एक भैंस को मारकर खाया है. बाघ के गुजरने वाले मार्ग पर भैंस के मांस के अवशेष मिले हैं. कहा कि जांच से पहले यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि इस क्षेत्र से बाघ गुजरा है या बाघिन. अब जांच से स्पष्ट हो गया है कि पलामू व्याघ्र आरक्ष्य परियोजना में बाघ है. मालूम हो कि नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथारिटी आफ इंडिया की निगरानी में वर्ष 2018 में हुए बाघों की गणना में यहां बाघों की संख्या शून्य थी. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp