Ranchi : झारखंड के पशु प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर सामने आयी है. राजधानी के ओरमांझी स्थित बिरसा जैविक उद्यान का बाघ शिवा का निधन हो गया है. शिवा की उम्र 13 वर्ष था. वह पिछले 4 दिनों से बीमार चल रहा था. जू के डॉक्टर ओम प्रकाश साहू ने शिवा की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि शिवा का एंटीजन टेस्ट निगेटिव आया है. इसके बाद RTPCR टेस्ट के लिए सैंपल भेजा गया है. बाघ बुखार और संक्रमण से पीड़ित था. उसके कोविड जांच के लिए नमूने आईवीआरआई (IVRI) बरेली भेजा जा रहा है. बता दें कि बुधवार शाम को दवा दी गयी थी, तो उसका बुखार उतर गया था. लेकिन गुरूवार सुबह से उसने खाना-पीना छोड़ दिया था.
इसे भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर">https://lagatar.in/muzaffarpur-girl-kidnapped-on-pistol-tip-face-burnt-after-rape-body-thrown-in-river/81563/">मुजफ्फरपुर
: पिस्टल की नोक पर युवती का अपहरण, दुष्कर्म के बाद चेहरे को जलाया, नदी में फेंका शव
उद्यान के डॉक्टर ओम प्रकाश साहू की देखरेख में चल रहा था इलाज
उद्यान के डॉक्टर ओम प्रकाश साहू की देखरेख में बाघ का इलाज चल रहा था. भेंटनरी कॉलेज कांके के डॉक्टर को बुलाया गया था, जिन्होंने बाघ के खून का सैंपल लिया था जिन के बाद लैबोरेट्री में उसका जांच किया गया. जहां शिवा के किडनी व फेफड़े में इंफेक्शन पाया गया था. वेटरनरी कॉलेज कांके के डॉक्टर प्रवीण कुमार टाटा जू के डॉ माणिक पालित व डॉक्टर ओम प्रकाश साहू की देखरेख में 5 बोतल एनर्जी सलाइन चढ़ाया गया था.
इसे भी पढ़ें -धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-wife-did-not-bring-3-lakhs-from-maternal-home-then-husband-divorced-on-whatsapp/81536/">धनबाद
: मायके से पत्नी नहीं लायी 3 लाख, तो पति ने व्हाट्सएप पर दे दिया तलाक
2011 में बिरसा जैविक उद्यान लाया गया था
भगवान बिरसा जैविक उद्यान के निर्देशक यतिन्द्र कुमार दास ने बताया कि वेटरनरी कॉलेज कांके के डॉक्टर बाघ का पोस्टमार्टम करेंगे. जिसके उपरांत उसे उद्यान के शव गृह में जलाया जायेगा. वहीं उन्होंने बताया कि बाघ शिवा को 2011 में बिरसा जैविक उद्यान लाया गया था. उस समय उसकी उम्र 3 साल की थी.
इसे भी पढ़ें -कोरोना">https://lagatar.in/corona-shah-said-in-every-developed-country-on-social-media-system-will-appear-collapsed/81575/">कोरोना
: शाह ने कहा, सोशल मीडिया पर हर विकसित देश में व्यवस्था ध्वस्त दिखेगी, मोदी के नेतृत्व में कम समय में दूसरी लहर काबू में
Leave a Comment