Search

'बागी 4' से टाइगर श्रॉफ का धांसू पोस्टर आउट,लिखा-हर आशिक है खलनायक

  Lagatardesk : टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म `बागी 4` रिलीज को तैयार है. जो 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया है. शेयर किये पोस्टर में एक्टर  इंटेंस लुक में नजर आरहे है. रहे हैं जो खून से लथपथ है. जिसमें उनका आधा चेहरा नजर आ रहा है. साथ ही सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं, इस पोस्टर पर लिखा है, `इस बार वो पहले जैसा नहीं हैं`वहीं इस फिल्म का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है.
https://www.instagram.com/p/DGr29KWyujD/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DGr29KWyujD/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

"> साथ ही टाइगर श्रॉफ ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर .इसके कैप्शन में लिखा - जिस फ्रैंचाइज ने मुझे एक पहचान दी और मुझे खुद को एक एक्शन हीरो के रूप में साबित करने का मौका दिया, अब वही फ्रैंचाइज मेरी पहचान बदल रही है. इस बार वह निश्चित रूप से पहले जैसा नहीं है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप लोग उसे उसी तरह स्वीकार करेंगे और प्यार देंगे जैसे आपने 8 साल पहले दिया था`.    

बागी 4’ की स्टारकास्ट

‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ के अलावा पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा और मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू भी लीड रोल में नजर आएंगी. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है, मूवी में टाइगर की हीरोइन कौन बनने वाली है, जिसके साथ एक्टर का लव एंगल देखने को मिलेगा.‘बागी 4’ में टाइगर का सामना खतरनाक विलेन से होने वाला है, जिसका रोल संजय दत्त निभाएंगे.  

बागी फ्रैंचाइजी की शुरुआत 

अपने धमाकेदार एक्शन के लिए मशहूर बागी फ्रैंचाइज की शुरुआत 2016 में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के साथ हुई थी. इस सीरीज के दो सफल सीक्वल आ चुके हैं और अब ए. हर्षा के निर्देशन में बागी 4 एक्शन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार हैं.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp