Search

टाइगर ट्रेसलेस, पर छोड़ गया पंजों का निशान, दहशत में ग्रामीण

Ranchi: जमशेदपुर के पटमदा में बाघ के पंजों के निशान मिलने से ग्रामीण दहशत में हैं. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. लेकिन टाइगर अब तक ट्रेसलेस है. बाघ के पंजों के निशान पटमदा के बाटालुका-हमबेड़ा गांव में तीन अलग-अलग स्थानों पर मिले हैं. इनमें कंका सोरेन, युधिष्ठिर महतो और बहादुर सिंह के घर के पास निशान मिले हैं. इसे भी पढ़ें -हेमंत">https://lagatar.in/in-hemant-government-common-man-and-even-school-children-are-in-the-grip-of-corruption-babulal-marandi/">हेमंत

सरकार में आम आदमी से लेकर स्कूली बच्चे भी भ्रष्टाचार की चपेट में : बाबूलाल मरांडी

वन विभाग की कार्रवाई

वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. ग्रामीणों को बाघ के बारे में सूचित किया गया है और उन्हें अंधेरे में घर से नहीं निकलने की सलाह दी गई है. वन विभाग की एक टीम गांव में कैंप कर रही है और बाघ की गतिविधियों पर नजर रख रही है. इसे भी पढ़ें -बिहार">https://lagatar.in/law-and-order-has-ended-in-bihar-tejashwi-yadav/">बिहार

में लॉ एंड ऑर्डर समाप्त हो चुका हैः तेजस्वी यादव
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp