Search

'टाइगर जिंदा है', 2004 का इतिहास दोहरायेगा इंडिया गठबंधन : जयराम रमेश

NewDelhi : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से सियासत शुरू हो गयी है. एक तरफ जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वहीं कांग्रेस ने मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे की घोषणा का समय पीएम द्वारा तय करने का आरोप लगाया. अब कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आगामी लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि `टाइगर जिंदा है`. जयराम रमेश ने दावा किया कि इस बार विपक्षी गठबंधन `इंडिया` (इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस) 2004 का वह इतिहास दोहरायेगा, जब `भारत उदय` अभियान के बावजूद भाजपा को पराजित किया गया था.

2004 की ही तरह इतिहास अपने आप को फिर दोहरायेगा

`भारत जोड़ो न्याय यात्रा` विपक्ष के लिए कितनी महत्वपूर्ण है वाले सवाल पर रमेश ने कहा कि मजबूत कांग्रेस से ही मजबूत विपक्ष बन सकता है और `भारत जोड़ो न्याय यात्रा` कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि एक तरफ यात्रा निकाली जा रही है और दूसरी तरफ चुनाव की तैयारियां जारी है.  चुनाव शुरू होने से पहले तक यह यात्रा संपन्न भी हो जायेगी. इस यात्रा की बुनियाद संविधान की प्रस्तावना के चार स्तंभ-न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुता हैं. उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मकसद चुनावी नहीं, बल्कि सिर्फ वैचारिक है. रमेश ने कहा कि हमारे देश में कहीं ना कहीं चुनाव होते रहते हैं. चुनाव हमारे देश के लोकतंत्र के लिए ऑक्सीजन की तरह है. ऐसा नहीं है कि हमने चुनाव के मद्देनजर इस यात्रा का मार्ग तैयार किया है.

2004 लोस चुनाव में वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार ने चलाया था `भारत उदय` चुनावी अभियान 

लोकसभा चुनाव में मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार चुनाव जीतने के भाजपा के दावे पर रमेश ने कहा कि भाजपा को बताना चाहते हैं कि टाइगर जिंदा है. 2003 में छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव हार गये थे. लोगों ने कांग्रेस को खारिज कर दिया था. लेकिन 2004 में कांग्रेस ने सरकार बनायी. उस समय `भारत उदय` था. इतिहास अपने आप को फिर दोहरायेगा. उल्लेखनीय है कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार ने 2004 की लोकसभा चुनाव में `भारत उदय` चुनावी अभियान चलाया था. उस चुनाव में भाजपा को हार मिली थी और कांग्रेस के नेतृत्व में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार बनी थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp