Ranchi: ग्रामीणों की आस, मनरेगा से विकास अभियान के तहत गुरुवार को जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया. यह कार्यक्रम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत हुआ. यह अभियान 22 सितंबर से 15 दिसंबर 2021 तक 150 प्रखंडों में चलाया जाएगा. कार्यशाला में जिला में मनरेगा योजना की समीक्षा की गयी. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त विशाल सागर ने योजना के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इसे भी पढ़ें-
Ranchi">https://lagatar.in/ranchi-five-day-volleyball-training-camp-completed-rk-mallick-said-ready-for-all-possible-help-to-jharkhand-volleyball-association/">Ranchi
: पांच दिवसीय वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न, आरके मल्लिक ने कहा – झारखंड वालीबॉल संघ को हर संभव मदद के लिये तैयार 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/Mgnrega-aas11.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
रोजगार, योजनाओं के क्रियान्वयन, पूर्ति और स्वीकृति विषयों पर की गयी चर्चा
इसमें नियमित रोजगार दिवस का आयोजन, ग्राम सभा का आयोजन, इच्छुक सभी परिवारों को ससमय रोजगार उपलब्ध कराना, महिला और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति कोटि के श्रमिकों की भागीदारी में वृद्धि, प्रति परिवार औसतन मानव दिवस में वृद्धि, जॉब कार्ड से संबंधित मामले, प्रत्येक गांव/टोला में हर समय औसतन 5-6 योजनाओं का क्रियान्वयन, पूर्व से चली आ रही पुरानी योजनाओं को पूर्ण करना, प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पर्याप्त योजनाओं की स्वीकृति, शत-प्रतिशत महिला मेट का नियोजन, एनएमएमएस के माध्यम से मेट द्वारा मजदूरों की उपस्थिति अपलोड करना, जीआईएस बेस्ड प्लानिंग और सामाजिक अंकेक्षण के दौरान पाये गए मामलों का निष्पादन और राशि की वसूली के मामलों पर चर्चा की गयी. इसे भी पढ़ें-
बिष्टुपुर">https://lagatar.in/bistupur-200-men-and-women-ransacked-ajaib-kaurs-house-in-gurdwara-basti-asked-to-vacate-the-house/">बिष्टुपुर
: गुरुद्वारा बस्ती में अजायब कौर के घर में घुस कर 200 महिला-पुरुष ने की तोड़फोड़, घर खाली करने को कहा कार्यशाला में ये रहे उपस्थित
कार्यशाला में मुख्य रूप से जिला परिषद् के अध्यक्ष सह कार्यकारी प्रधान शुकरा मुंडा, उप विकास आयुक्त विशाल सागर, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम के निदेशक श्रीपति गिरि, डीआरडीए निदेशक सीमा सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बीरेंद्र चौबे उपस्थित थे. इसके अलावा कार्यक्रम में प्रभारी विकास शाखा, परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए, सहायक परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए, रांची सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment