: चान्हो CO जफर हसनत सस्पेंड, अमीन पर भी कार्रवाई
अरगोड़ा और हरमू में ज्यादा है अवैध कब्जा
रांची के अरगोड़ा और हरमू इलाके में आवास बोर्ड की जमीन पर सबसे ज्यादा अवैध कब्जा है. रांची में करीब 250 लोगों ने बोर्ड के जमीन और मकानों पर कब्जा कर रखा है. वहीं 400 आवंटी अपने मकानों का व्यवसायिक यूज कर रहे हैं. जबकि उन्हें जमीन का आवंटन सिर्फ रेसिडेंशियल यूज के लिए हुआ था. हरमू रोड में स्थित अधिकांश शोरूम, बैंक और दुकान आवास बोर्ड की जमीन पर चल रहे हैं. रांची के साथ राज्य के चारो डिविजन में आवास बोर्ड यह कार्रवाई कर रही है. राज्यभर में बोर्ड के करीब 1000 प्लॉट पर अवैध कब्जा है. जबकि हजार से ज्यादा प्लॉट पर व्यवसायिक गतिविधियां चल रही हैं. इसे भी पढ़ें - IMF">https://lagatar.in/imf-chief-kristalina-georgieva-warns-the-world-will-be-in-the-grip-of-recession-in-2023/">IMFप्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा की चेतावनी, 2023 में मंदी की चपेट में आयेगा दुनिया [wpse_comments_template]

Leave a Comment