Search

अब तक रांची शहर के मात्र 18000 घरों में जल संयोजन

Ranchi : अमृत मिशन के अंतर्गत रांची शहर जलापूर्ति योजना का कार्य कराया जा रहा है, जिसके तहत प्रत्येक घरों में निशुल्क जल संयोजन किया जायेगा, ताकि शहरवासियों को शुद्ध जल उपलब्ध हो सके एवं गर्मी में भी जल संकट का सामना ना करना पड़े. गुरुवार को नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने एलएनटी, मैसर्स नागार्जुन एवं मैसर्स जिंदल के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में बताया गया कि इस परियोजना के तहत अब तक 18000 घरों में जल संयोजन किया जा चुका है. शेष कार्य प्रगति पर है.

कार्य की धीमी गति पर चिंता

नगर आयुक्त के द्वारा कार्य की धीमी गति को देखते हुए बैठक की गयी, जिसमें मैसर्स एलएनटी, मैसर्स नागार्जुन एवं मैसर्स जिंदल के प्रतिनिधियों ने बताया कि पाइप लाइन बिछाने के कार्य में सैन्य क्षेत्र, रेलवे क्षेत्र और सीडी, एनएचएआई, मेकॉन, सेल से एनओसी प्राप्त नहीं होने की स्थिति में जल संयोजन में कमी आयी है, जिसके लिए वे लगातार संबंधित विभाग से फॉलोअप करते हैं. इसके अलावा उनके द्वारा यह भी बताया गया कि बहुत सारे घरों के द्वारा अब तक होल्डिंग नंबर नहीं लिया गया है, जिसके कारण जल संयोजन लेने में कठिनाई हो रही है.

जुडको के प्रतिनिधि को निर्देश दिया

नगर आयुक्त ने जुडको के प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि जिन जिन विभागों से एनओसी अब तक प्राप्त है, उनसे संपर्क स्थापित करते हुए सभी को जल्द से जल्द एनओसी निर्गत कराएं तथा निगम स्तर पर होल्डिंग टैक्स का कार्य कर रही टैक्स कलेक्शन एजेंसी से संपर्क स्थापित कर होल्डिंग कराना सुनिश्चित करें.

पाइप बिछाने के बाद सड़कों को रिस्टोर किया जायेगा

नगर आयुक्त ने इस परियोजना में कार्यरत सभी प्रमुख कंपनियों को स्पष्ट रूप से कहा कि पाइप बिछाने के पश्चात सड़कों को रेस्टोरेशन कार्य ठीक प्रकार से नहीं किया जा रहा, जिससे नागरिकों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने रीस्टोरेशन का कार्य ठीक प्रकार से करने का निर्देश दिया.

जल संयोजन के अधिकारियों को दिये निर्देश

नगर आयुक्त ने निगम के जल संयोजन शाखा के पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि जो लोग जल संयोजन नहीं ले रहे हैं और अभय तरीके से जल का इस्तेमाल कर रहे हैं तथा जो लोग जल बर्बाद कर रहे हैं, ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए दंडित किया जाए.

बैठक में ये रहे उपस्थित

इस बैठक में अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह चौहान, उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार, अभियंतगण जुडको, मैसर्स एलएनटी, मैसर्स नागार्जुन एवं मैसर्स जिंदल के प्रतिनिधि, नगर प्रबंधक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें – बच्चों">https://lagatar.in/make-children-aware-of-wildlife-build-a-strong-wall-along-the-roads-of-elephant-corridor-cm/">बच्चों

को वन्य जीवों के प्रति करें जागरूक, एलिफेंट कॉरिडोर की सड़कों के किनारे बनाएं मजबूत दीवार- सीएम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp