Kolkata : TMC ने गिरफ्तार किये गये पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मामले में समयबद्ध तरीके से जांच किये जाने की रविवार को मांग की. कहा कि यदि किसी नेता ने कुछ गलत किया है, तो पार्टी राजनीतिक रूप से उसमें हस्तक्षेप नहीं करेगी. जान लें कि ईडी ने पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में राज्य के कई हिस्सों में पिछले शुक्रवार को रेड की थी.
इसे भी पढ़ें : केरल">https://lagatar.in/kerala-high-court-referring-to-karna-of-mahabharata-said-the-child-of-an-unmarried-mother-is-also-a-citizen-of-the-country/">केरल
हाईकोर्ट ने महाभारत के कर्ण का जिक्र कर कहा, अविवाहित मां का बच्चा भी देश का नागरिक…. पार्टी का अर्पिता मुखर्जी से कोई संबंध नहीं है
छापामारी में पार्थ चटर्जी की निकट सहयोगी महिला अर्पिता मुखर्जी के आवास से 20 करोड़ रुपये नकद और अन्य सामान बरामद किये गये थे. प्रेस कॉंफ्रेंस में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी का उस महिला से कोई संबंध नहीं है, जिसके पास से नकद राशि मिली है. उन्होंने कहा, पार्टी इस मामले में समयबद्ध जांच किये जाने की मांग करती है. उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में केंद्रीय एजेंसी की जांच कई साल से जारी है.
इसे भी पढ़ें : नवनिर्वाचित">https://lagatar.in/chief-minister-hemant-soren-met-newly-elected-president-draupadi-murmu-best-wishes/">नवनिर्वाचित
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दी शुभकामनाएं घोष ने कहा कि कानून अपना काम करेगा
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कई करोड़ रुपये वाले सारदा चिटफंट मामले की जांच 2014 से कर रहा है. कहा कि 2016 के चुनाव से पहले सामने आये नारदा टेप मामले की जांच भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पायी है. इस क्रम में घोष ने कहा कि कानून अपना काम करेगा. तृणमूल कांग्रेस हस्तक्षेप नहीं करेगी, भले ही कितना भी बड़ा नेता इसमें शामिल क्यों न हो. [wpse_comments_template]
Leave a Comment