Search

बिहार में सत्ता परिवर्तन का समय आ गया हैः राजद

Patna: राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को पटना में हुई. बैठक में लालू यादव और राबड़ी देवी समेत सभी नेता मौजूद थे. बैठक में पार्टी की मजबूती पर जोर दिया गया. इसके अलावा विधानसभा चुनाव की तैयारी पर जोर दिया गया. बैठक के बाद पार्टी के सांसद मनोज झा ने मीडिया को संबोधित किया. कहा कि बैठक में संगठनात्मक प्रस्ताव राजनीतिक एवं संविधान संशोधन प्रस्ताव पर चर्चा हुई.

बिहार की जनता बदलाव के मूड में है

मनोज झा ने कहा कि पार्टी ने कई अहम फैसले लिए हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी के संगठन चुनाव के लिए रामचंद्र पूर्वे को मुख्य चुनाव पदाधिकारी बनाया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में कई राजनीतिक प्रस्तावों पर चर्चा हुई. सांसद मनोज झा ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के हवाले से कहा कि अब बिहार में सत्ता परिवर्तन का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तरह तैयार है और बिहार की जनता बदलाव के मूड में है. बिहार में सत्ता परिवर्तन इसी साल होगा.

तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव 

मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी ने एक लकीर लंबी खींची है. जैसे माई बहिन मान योजना. ऐसी कोई योजना आज तक बिहार में नहीं आई है. हर महीने गरीब महिलाओं को 25 सौ रुपया सरकार बनने पर दिए जाएंगे, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि को चार गुना बढ़ाएंगे. छात्रों युवाओं के लिए तेजस्वी एक ब्लू प्रिंट पर काम कर रहे हैं. जो परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. नौकरी की तलाश में हैं. सबका ख्याल रखा जाएगा. मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि बैठक में संगठन को और मजबूत करने पर बात हुई है. वहीं कहा कि अब हर फैसला लेने के लिए लालू यादव और तेजस्वी को अधिकृत किया गया है. आगे तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ना है. इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-distributed-65-lakh-ownership-property-cards-in-10-states-and-2-union-territories/">पीएम

ने 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 65 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्ड बांटे, कहा, संपत्ति का अधिकार भी बड़ी चुनौती
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">

style="color: #ff6600;">
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp