#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/TDStPkrF4z">pic.twitter.com/TDStPkrF4z
| "Ab aatankiyon ki bachhi-kuchhi zameen ko bhi mitti mein milane ka samay aa gaya hai..."says PM Modi on #PahalgamTerroristAttack.">https://twitter.com/hashtag/PahalgamTerroristAttack?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#PahalgamTerroristAttack.
https://t.co/R04gwi64H0">https://t.co/R04gwi64H0">https://t.co/R04gwi64H0
pic.twitter.com/TDStPkrF4z
— ANI (@ANI) April">https://twitter.com/ANI/status/1915313448134574106?ref_src=twsrc%5Etfw">April
24, 2025
#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
He says, "Today, on the soil of Bihar, I say to the whole world, India will identify, trace and punish every terrorist and their backers.… pic.twitter.com/216kBwOryv">https://t.co/216kBwOryv">pic.twitter.com/216kBwOryv
| Prime Minister Narendra Modi strongly criticised the Pahalgam terror attack while addressing a public meeting in Bihar`s Madhubani
— ANI (@ANI) April">https://twitter.com/ANI/status/1915311175077945455?ref_src=twsrc%5Etfw">April
24, 2025
पीड़ित परिवारों के इस दुख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. पीड़ित परिवारों के इस दुख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है. जिन घायलों को अभी इलाज चल रहा है वो जल्द स्वस्थ हो इसके लिए भी सरकार प्रयास कर रही है. हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई खोया : पीएम ने कहा, इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई खोया. किसी ने अपना जीवन साथी खो दिया. उनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़ बोलता था, कोई मराठी था, कोई ओड़िया था, कोई गुजरात था तो कोई यहां बिहार का लाल था. पीएम ने कहा, आतंकवादियों को हम बख्शेंगे नहीं : पीएम ने कहा, आतंकवादियों को हम बख्शेंगे नहीं. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी उन्हें ऐसी सजा मिलेगी, जिसके बारे में इन आतंकवादियों ने कभी सोचा भी नहीं होगा. अब आतंकियों की बची खुची ज़मीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. पीएम मोदी ने कहा, आज बिहार की धरती पर मैं पूरी दुनिया से कह रहा हूं कि भारत हर आतंकवादी और उनके समर्थकों की पहचान करेगा, उनका पता लगायेगा और उन्हें सजा देगा. हम उन्हें धरती के छोर तक खदेड़ेंगे. पीएम ने कही कि आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी. मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ है. मैं विभिन्न देशों के लोगों और उनके नेताओं को धन्यवाद देता हूं जो हमारे साथ खड़े हैं. इन आतंकियों और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी. 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़ देगी. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बीच प्रधानमंत्री आज बिहार के मधुबनी पहुंचे. वे मधुबनी के झंझारपुर की लोहना पंचायत में पंचायती राज दिवस पर आयोजित सभा में शामिल हुए. पीएम ने पहलगाम में जान गंवाने वाले 28 लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात सभा की शुरुआत की. उन्होंने यहां 13,480 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम मोदी की रैली में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे. सभा में प्रधानमंत्री दो लाख स्वयंसहायता समूहों को 930 करोड़ की आर्थिक मदद जारी करेंगे. इसके अलावा, पीएम आवास योजना ग्रामीण के 15 लाख नये लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और 10 लाख लाभार्थियों के लिए किस्त की राशि जारी की जायेगी पीएम सहरसा-एलटीटी अमृत भारत व जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल का शुभारंभ भी करने वाले हैं. इसे भी पढे़ं : J&K">https://lagatar.in/jk-encounter-continues-in-udhampur-one-army-soldier-martyred/">J&KPM Modi launches over Rs 13,480 cr development projects in Bihar`s Madhubani
Read @ANI">https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw">@ANI
Story | https://t.co/nvwPFkHfIZhttps://t.co/nvwPFkHfIZ">https://t.co/nvwPFkHfIZ
href="#PMModi">https://twitter.com/hashtag/PMModi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#PMModi
#Madhubani">https://twitter.com/hashtag/Madhubani?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Madhubani
#Bihar">https://twitter.com/hashtag/Bihar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Bihar
pic.twitter.com/BSH0NV0vGT">https://t.co/BSH0NV0vGT">pic.twitter.com/BSH0NV0vGT
— ANI Digital (@ani_digital) April">https://twitter.com/ani_digital/status/1915304723957358947?ref_src=twsrc%5Etfw">April
24, 2025
: उधमपुर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, सेना का एक जवान शहीद
Leave a Comment