IAS पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद ED की बड़ी कार्रवाई, रांची में 6 व मुजफ्फरपुर में एक जगह छापे शुरु )
प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में 18 साल की एलीन गु भी शामिल
100 सबसे प्रभावशाली लोगों में 18 साल की एलीन गु का नाम भी शामिल है. वहीं सबसे उम्रदराज व्यक्ति के तौर पर फेथ रिंगगोल्ड का नाम है, जिनकी उम्र 91 साल है. इस लिस्ट में यूक्रेन के सशस्त्र बलों के कमांडर इन चीफ वालेरी जालुजनी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, मिशेल ओबामा, एप्पल के सीईओ टीम कुक और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज भी शामिल हैं. इसे भी पढ़े : 2022-23">https://lagatar.in/formation-of-24-committees-of-the-vidhan-sabha-for-2022-23/">2022-23के लिए विधानसभा की 24 समितियों का गठन
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को भी मिली TIME मैगजीन में जगह
100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को भी जगह मिली है. बता दें कि फरवरी के आखिरी सप्ताह में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से यूक्रेनी राष्ट्रपति अपने प्रभाव का लोहा मनवा रहे हैं. करीब तीन महीने से जारी हमले के बीच जेलेंस्की और उनकी सेना रूस को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. पुतिन की बार-बार धमकियों के बावजूद जेलेंस्की पुतिन की सेना को जवाब दे रही है. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-24-may-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।24 मई।पूजा की जगह अब अबु बकर।भुईंहरी जमीन जांच पर कमिश्नर सख्त।JMM-BJP में जुबानी जंग।जापान में छाए पीएम मोदी।ज्ञानवापी पर फैसला आज।समेत कई खबरें और वीडियो।
चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग 13वीं बार सूची में बनायी जगह
टाइम की 100 प्रभावशाली लोगों में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी हैं. जिन्हें 13वीं बार इस सूची में शामिल किया गया है. जिनपिंग के अलावा ओपरा विनफ्रे (10), व्लादिमीर पुतिन (7), जो बिडेन (5), क्रिस्टीन लेगार्ड (5), टिम कुक (5), एडेल (3), राफेल नडाल (2), एलेक्स मॉर्गन (2) , अबी अहमद (2), इस्सा राय (2), मेगन रापिनो (2) और उर्सुला वॉन डेर लेयेन (2) बार टाइम की सूची में जगह बना चुके हैं. इसे भी पढ़े : पंचायत">https://lagatar.in/panchayat-elections-results-of-12-mukhiya-of-dhanbad-block-and-26-mukhiya-posts-of-baghmara-released-on-the-second-day-of-counting/">पंचायतचुनाव: मतगणना के दूसरे दिन धनबाद प्रखंड के 12 मुखिया और बाघमारा के 26 मुखिया पदों के परिणाम जारी
मनोरंजन क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी मिली लिस्ट में जगह
टाइम 100 ने मनोरंजन क्षेत्र से जुड़े चैनिंग टैटम, पीट डेविडसन, अमांडा सेफ्राइड, ज़ेंडाया, एडेल, सिमू लियू, मिला कुनिस, ओपरा विनफ्रे, अहमिर "क्वेस्टलोव" थॉम्पसन, मैरी जे ब्लिज, मिरांडा लैम्बर्ट, जॉन बैटिस्ट और कीनू रीव्स को अपनी लिस्ट में जगह दी है. इसके अलावा एथलीट्स में नाथन चेन, एलेक्स मॉर्गन, एलीन गु, कैंडेस पार्कर, एलेक्स मॉर्गन, मेगन रैपिनो और बेकी सॉरब्रुन और राफेल नडाल का नाम है. इसे भी पढ़े : भुईंहरी">https://lagatar.in/commissioner-strict-in-bhuinhari-land-investigation-case-badgai-asked-report-from-co/">भुईंहरीजमीन जांच मामले में कमिश्नर सख्त, बड़गाईं सीओ से मांगी रिपोर्ट [wpse_comments_template]

Leave a Comment