गर्मी को लेकर बिहार में स्कूलों की टाइमिंग चेंज, आदेश जारी

Patna : बिहार में गर्मी को लेकर सरकारी स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गयी है. शिक्षा विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश के अनुसार, 7 अप्रैल से 1 जून तक प्रारंभिक और माध्यमिक स्कूलों का संचालन सुबह साढ़े छह बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक होगा. माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार, सभी स्कूल सुबह 6:30 बजे खुलेंगे. इसके बाद 6:30 से 7:00 बजे तक प्रार्थना होगी. पहली कक्षा का संचालन सुबह 7:00 बजे से 7:40 बजे तक होगा.इसके बाद, दूसरी क्लास 7:40 से 8:20 और तीसरी क्लास 8:20 से 9:00 तक चलेगी. इसके बाद 9:00 बजे से 9:40 बजे तक एमडीए होगा. चौथी क्लास 9:40 से 10:20, पांचवीं 10:20 से 11:00, छठी 11:00 से 11:40 और सातवीं व आखिरी क्लास 11:40 से 12:20 बजे तक चलेगी. इसके बाद 12:20 से 12:30 यानी 10 मिनट तक हेडमास्टर, शिक्षकों द्वारा पढ़ाये गये विषयों की समीक्षा, अगले दिन की कार्य योजना और छात्रों को दिये गये होम वर्क की जांच करेंगे. इसके बाद स्कूलों की छुट्टी कर दी जायेगी.
Leave a Comment