राजकिशोर के सहायक सचिव बनने पर टिमकेन वर्कर्स यूनियन ने किया अभिनंदन

Jamshedpur : शुक्रवार को टिमकेन वर्कर्स यूनियन के कार्यालय में वर्तमान कार्यकारिणी कमिटी के सदस्यो ने एक समारोह आयोजित किया. इंडियन नेशनल स्टील मेटल माइंस एंड इंजीनियरिंग के हैदराबाद कॉन्फ्रेंस में टिमकेन वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसीडेंट राज किशोर प्रसाद को राष्ट्रीय सहायक सचिव मनोनित किये जाने पर यह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. टिमकेन वर्कस युनियन के पदाधिकारियो ने राज किशोर प्रसाद को बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि टिमकेन वर्कर्स यूनियन के लिए यह गर्व की बात है. राज किशोर प्रसाद के जुड़ने से झारखंड मे इंडियन नेशनल स्टील मेटल माइंस एंड इंजीनियरिंग को काफी मजबूत मिलेगी. राष्ट्रीय कमिटी में जगह देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी, महामंत्री रघुनाथ पाण्डेय और टिमकेन वर्कस यूनियन के महामंत्री गीरवरधारी को धन्यवाद दिया गया. समारोह की अध्यक्षता डिप्टी प्रेसीडेंट एल पी सिंह ने की. समारोह में उपाध्यक्ष शक्ति महतो, अनंत कुमार, बी विश्वजीत महतो, प्रमान्नद सहायक सचिव अनिल कुमार सिह, श्रीकान्त दत्ता, गोपाल दत्ता, विश्वक्रमा, कोषाध्यक्ष स्वप्न महतो सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment