Ranchi : डुमरी प्रखंड के बलथेरिया पंचायत सचिव सुखलाल महतो ने बीडीओ डुमरी और तीन अन्य पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आत्महत्या का प्रयास किया. इस घटना के बाद डुमरी विधायक जयराम महतो ने झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री, राज्य के मुख्य सचिव और गिरिडीह उपायुक्त से जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

क्या है पूरा मामला?
पंचायत सचिव सुखलाल महतो ने आत्महत्या के प्रयास से पहले विधायक जयराम महतो को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने बीडीओ डुमरी और तीन अन्य द्वारा मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया. सुखलाल महतो ने कहा कि वह सरकारी पदाधिकारी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर हुए.
विधायक जयराम महतो की मांग
विधायक जयराम महतो ने पत्र में कहा कि प्रखंड, अंचल और पंचायतों में विकास कार्यों की निगरानी के लिए सुशासन जरूरी है, लेकिन एक ईमानदार कर्मी को आत्महत्या जैसे कदम के लिए मजबूर होना इस सिस्टम की विफलता को दर्शाता है.उन्होंने आग्रह किया कि इस पूरे प्रकरण की विभागीय स्तर पर निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो. विधायक जयराम महतो ने संबंधित विभाग के मंत्री, मुख्य सचिव और गिरिडीह उपायुक्त से विधिसम्मत कार्रवाई का अनुरोध किया है
                
                                        
                                        
Leave a Comment