Tishri : (Giridih) : सीआरपीएफ की सातवी वाहिनी नारोंटांड़ की ओर से सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत नारोटांड़, बड़की लदबेदवा और सेवाटांड़ गांव के ग्रामीणों को देशभक्ति फिल्मे दिखाई गई. कार्यक्रम में प्रत्येक गांव से 60 ग्रामीणों ने भाग लिया. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कंपनी कमांडर निरीक्षक जीडी अजय पाल सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की 7वीं वाहिनी सदैव तत्पर है. सरकार की ओर से लगातार इस क्षेत्र में योजनाएं से चलाई जा रही है. कंपनी कमांडर ने नक्सल विचारधारा से ग्रसित लोगों से मुख्यधारा में जुड़ने का आह्वान किया.
कार्यक्रम में उपनिरीक्षक जीडी गोपाल सिंह, गोरख यादव, जीएस विष्ट, अमला यादव, जीडी पन्ना लाल यादव व अन्य अधीनस्थ अधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में थानसीहडीह पंचायत के पूर्व मुखिया बालेश्वर राय और शिक्षक भी शामिल हुए.
यह भी पढ़ें : गांडेय : राशन दुकान में चोरी करते चोर को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ा