Search

विजय की फिल्म 'जन नायगन' का टाइटल और फर्स्ट लुक आउट

Lagatardesk : तमिल सुपरस्टार विजय की अपकमिंग फिल्म `जन नायगन` रिलीज को तैयार है.फिल्म अक्टूबर 2025 में रिलीज होगी. हाल ही में मेकर्स ने अपने इंस्टाग्रम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है.इसके कैप्शन में लिखा हम उन्हें जन नायगन बुला सकते हैं, थलापति 69` का फर्स्ट लुक`. बता दे की पहले इस फिल्म का नाम `थलपति 69` रखा गया था. लेकिन अब इसका नाम बदलकर `जन नायगन` रख दिया गया है. कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने विजय की सभी फिल्मों का एक शानदार वीडियो शेयर किया था.  
https://www.instagram.com/p/DFRvReRoIl1/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DFRvReRoIl1/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by KVN Productions (@kvn.productions)

c"> बता दे की इसका टाइटल है-`जन नायगन. टाइटल और फर्स्ट लुक को देख कर लग रहा की ये फिल्म पॉलिटिक्स से जुड़ी है.  शेयर किये फर्स्ट लुक में `विजय ने  डेनिम ब्लू शर्ट और ब्लैक जींस में नजर आ रहे है.  साथ ही  किसी ऊंची जगह पर खड़े होकर सेल्फी  लेते नजर आ रहे है.

कब रिलीज होगी फिल्म

तो वहीं  इस फिल्म के बाद एक्टर विजय बड़े पर्दे पर नजर नहीं आएंगे. ये फिल्म उनके करियर की लास्ट फिल्म होगी. इस फिल्म विजय थलापति के साथ पूजा हेगड़े नजर आयेंगी. जो अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी.  
Follow us on WhatsApp