Kolkata : पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने रविवार को केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह राजकोषीय संघीय आतंकवाद में लिप्त है. टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इन दावों को खारिज कर दिया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्रीय धन के लिए उपयोग प्रमाण पत्र प्रदान नहीं किया है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
NO action has been taken against BJP-ruled states with pending Utilisation Certificates, but Bengal is being selectively targeted on baseless grounds.
Shri @KunalGhoshAgain vehemently criticised the Modi Govt.’s weaponisation of Central authorities as instruments to carry out… pic.twitter.com/faYatzED1K
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) February 4, 2024
“The BJP have been indulging in FISCAL FEDERAL TERRORISM.”
– Shri @derekobrienmpSmt. @MamataOfficial‘s announcement, that the GoWB will disburse the wages of 21 lakh MGNREGA workers, is the culmination of a hard-fought battle against the BJP zamindars.
It marks a watershed… pic.twitter.com/37rtvDnNZz
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) February 4, 2024
केंद्र राज्य को निशाना बना रहा है
टीएमसी सांसद ने आरोप लगाया कि केंद्र राज्य को निशाना बना रहा है, क्योंकि यहां भाजपा की विरोधी पार्टी की सरकार है. उन्होंने आरोप लगाया, यह राजकोषीय संघीय आतंकवाद है…यह और कुछ नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल को निशाना बनाने का भाजपा का एक और प्रयास है, क्योंकि वे (भाजपा) राजनीतिक रूप से टीएमसी से मुकाबला करने में विफल हो रहे हैं. टीएमसी के एक अन्य वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने दावा किया कि 2011 में राज्य में टीएमसी के सत्ता में आने के बाद उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा कराने में कोई कमी या कोताही नहीं हुई है .
ममता बनर्जी ने कहा कि रिपोर्ट झूठ से भरी है
उन्होंने कहा,हम 2002-03 से 2010-11 की अवधि की ज़िम्मेदारी नहीं ले सकते, जब राज्य में वाम मोर्चे की सरकार थी. सरकारी धन के उपयोग को लेकर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट पर भाजपा-टीएमसी में जारी वाकयुद्ध के बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि यह रिपोर्ट झूठ से भरी है. उन्होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी पत्र लिखा था. भाजपा ने सीएजी रिपोर्ट का जिक्र करते हुए दावा किया था कि तृणमूल कांग्रेस शासित राज्य में लगभग दो लाख करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है.