इसे भी पढ़ें : ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjees-case-of-injury-tmc-supporters-stop-trains-bjp-calls-cm-a-gimmick/36265/">ममताThose responsible for this heinous incident need to be brought to book. It was in such poor taste that within 30 minutes, there were other kinds of statements. We condemn those statements. Talk to doctors & see what happened: TMC MP Derek O`Brien after meeting EC in Kolkata https://t.co/fysLMQAklq">https://t.co/fysLMQAklq">https://t.co/fysLMQAklq
">https://t.co/5GriiOKM0m">pic.twitter.com/5GriiOKM0m
pic.twitter.com/5GriiOKM0m
— ANI (@ANI) March">https://twitter.com/ANI/status/1369910794628915200?ref_src=twsrc%5Etfw">March
11, 2021
बनर्जी को चोट लगने का मामला : टीएमसी समर्थकों ने ट्रेनें रोकीं, भाजपा ने सीएम को ड्रामेबाज बताया
9 मार्च को आयोग ने डीजीपी को बदल दिया
चुनाव आयोग के कार्यालय से निकलने के बाद टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि 9 मार्च को आयोग ने डीजीपी को बदल दिया. अगले दिन 10 मार्च को एक बीजेपी सांसद ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आप समझ जायेंगे कि शाम 5 बजे के बाद क्या होने वाला है. इसके बाद बुधवार शाम छह बजे नंदीग्राम में ममता दीदी के साथ हादसा हो गया. इसे भी पढ़ें : सरकार">https://lagatar.in/government-gave-information-1-crore-14-lakh-migrant-workers-returned-to-their-home-state-in-lockdown/36245/">सरकारने दी जानकारी, लॉकडाउन में 1 करोड़,14 लाख प्रवासी कामगार अपने गृह राज्य लौटे
हल्की बयानबाजी की जा रही है
डेरेक ने कहा कि इससे ही काफी कुछ समझ आ रहा है कि किस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है. हम चाहते हैं कि इस घटना की सच्चाई सामने आये. उन्होंने बीजेपी, कांग्रेस नेताओं के बयान पर कहा कि इस मामले को झूठा कहा जा रहा है और हल्की बयानबाजी की जा रही है. हम कहना चाहते हैं कि जाकर डॉक्टरों से मिलिए और पूछिए कि क्या हुआ है. ममता बनर्जी पर हमले के मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 341 और 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं टीएमसी के बाद बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल भी चुनाव आयोग पहुंचा. बीजेपी ने चुनाव आयोग से ममता बनर्जी के साथ हुई घटना का पूरा वीडियो जारी करने की अपील की है. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/prime-minister-modis-parikchha-pe-charcha-more-than-8-6-lakh-students-have-been-registered-so-far/36230/">प्रधानमंत्री मोदी की परीक्षा पे चर्चा, अब तक 8.6 लाख से अधिक छात्र करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन
सीबीआई, एनआई या सीआईडी जांच क्यों नहीं : कांग्रेस
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यदि हमला हुआ तो फिर सीबीआई, एनआई या सीआईडी को बुलाया जायेगा. उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि घटना की जांच के लिए एसआईटी का भी गठन किया जा सकता है, लेकिन वह ऐसा क्यों नहीं कर रही हैं? लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन ने कहा, आप साजिश की बात इसलिए कर रही हैं ताकि पब्लिक की सहानुभूति हासिल की जा सके. आखिर पुलिस, सीसीटीवी कहां थे? सीसीटीवी फुटेज निकालिए और सच्चाई पूरी तरह से सामने आ जायेगी. इससे पहले बुधवार को भी उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी ड्रामा कर रही हैं और उन पर किसी भी तरह का हमला नहीं हो सकता.If there is a conspiracy, call CBI, NIA, CID or form an SIT. Why don`t you (Mamata Banerjee) do it? Making an excuse of conspiracy, you want to get public sympathy. Where were the police, CCTV? Take out CCTV footage and the truth will come out: Adhir Ranjan Chowdhury, Congress pic.twitter.com/dyywYp0VJh
">https://t.co/dyywYp0VJh">pic.twitter.com/dyywYp0VJh
— ANI (@ANI) March">https://twitter.com/ANI/status/1369909808703238149?ref_src=twsrc%5Etfw">March
11, 2021
तृणमूल कांग्रेस के नेता राजनीति कर रहे हैं : कैलाश विजयवर्गीय
बीजेपी पश्चिम बंगाल प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेता इस मुद्दे का राजनीति कर रहे हैं. हमारा मानना है कि ऐसी घटनाओं का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग राजनीतिक हिंसा को नियंत्रित करने के लिए पश्चिम बंगाल में पर्याप्त केंद्रीय बल भेजेगा. ताकि हिंसक घटना को रोकना संभव हो सके. विजयवर्गीय ने नंदीग्राम घटना के तुरंत बाद ममता बनर्जी पर हमले को एक साजिश होने के आरोप को खारिज कर दिया था. इसके बदले उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी नाटक कर रही हैं. उन्होंने घटना के तुरंत बाद सीबीआई जांच की भी मांग की थी.They (TMC) are politicizing the issue. However, we believe such incidents should not be politicized. I hope Election Commission will send enough central forces to West Bengal to control the political violence: BJP leader Kailash Vijayvargiya on alleged attack on Mamata Banerjee pic.twitter.com/BUYVZBPPCH
">https://t.co/BUYVZBPPCH">pic.twitter.com/BUYVZBPPCH
— ANI (@ANI) March">https://twitter.com/ANI/status/1369902443954245635?ref_src=twsrc%5Etfw">March
11, 2021

Leave a Comment