Kolkata : ममता बनर्जी सरकार पर पश्चिम बंगाल में खेल गतिविधियों की आड़ में खेला होबे यानी खेल घोटाले का आरोप लगा है. यह घोटोला मीडिया हाउस द प्रिंट ने उजागर किया है. इस क्रम में भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता भारती घोष ने tweet कर ममता सरकार पर खेल घोटाले का आरोप लगाते हुए इसे गृहमंत्रालय और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को टैग किया है. भारती घोष ने इस मामले की जांच की मांग की है.
Sports Scam !
WB govt. gave 5 lakhs to 25,000 clubs (Rs 1,250 crores) as aid to enhance sports activity.
All these were fake sports clubs. They organised jalsa, political programs, rallies but not programmes related to sports.#WBclubfundingScam@HMOIndia @jdhankhar1— Bharati Ghosh (@BharatiGhosh1) January 11, 2022
इसे भी पढ़ें : SC ने पीएम मोदी की सुरक्षा चूक मामले में 5 सदस्यीय समिति बनाई, जस्टिस इंदु मल्होत्रा लीड करेंगी
2014 में शुरू किया था आयोजन
जानकारी के अनुसार ममता सरकार ने वर्ष 2014 में एक योजना शुरू की थी. इसके तहत पश्चिम बंगाल के हरेक स्पोर्टस क्लब को मदद के तौर पर 5 लाख रुपए दिए जाते हैं. ममता सरकार ने दावा किया है कि इससे खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिला. लेकिन द प्रिंट के अनुसार मामला दूसरा है.
इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान की नयी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति, 100 वर्षों तक भारत के साथ नहीं करेंगे बैर ! कश्मीर मसला गुजरे जमाने का बात…क्या सच है ये
ये सभी फर्जी स्पोर्ट्स क्लब थे
द प्रिंट ने खुलासा किया है कि ज्यादातर फंड कथित तौर पर कहीं और खर्च किये गये. इस खुलासे के बाद पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता और पूर्व IPS भारती घोष ने tweet करते हुए लिखा-खेल घोटाला! WB सरकार। खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिए 25,000 क्लबों को 5 लाख (1,250 करोड़ रुपये) की सहायता दी. ये सभी फर्जी स्पोर्ट्स क्लब थे. उन्होंने जलसा, राजनीतिक कार्यक्रम, रैलियां आयोजित कीं, लेकिन खेल से संबंधित कार्यक्रम नहीं आयोजित किये.
ममता बनर्जी ने हर साल 16 अगस्त को खेला होबे दिवस का ऐलान किया है
द प्रिंट ने घपले के कुछ उदाहरण भी दिये. एक तस्वीर में दक्षिण पुरुलिया गांव में दो कमरों वाला यंग एथलेटिक क्लब (एस/12/18676) है. क्लब में लकड़ी का एक बेड, खाने के लिए कुछ बर्तन और शराब की खाली बोतलें नजर आ रही है. इसे 2016 और 2019 के बीच 5 लाख रुपए का सरकारी अनुदान मिला. ऐसे कई उदाहरण दिये गये हैं.
ममता बनर्जी ने हर साल 16 अगस्त को पूरे बंगाल सहित उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, त्रिपुरा और अन्य राज्यों में खेला होबे दिवस मनाने का ऐलान किया था. यह आयोजन TMC के झंडे तले मनाया गया.