Search

पश्चिम बंगाल में जमीन खिसकती देख व्याकुल हो गई है TMC, बीजेपी की जीत पक्की- अर्जुन मुंडा

Ranchi: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि ममता सरकार  पर निशाना साधते हुए कहा की दीदी बौखला चुकी है. उन्होंने कहा कि बंगाल चुनाव में इस बार जनता 10 साल की पुरानी सरकार को उखाड़ फेंकेगी. पश्चिम बंगाल में अपनी जमीन खिसकती देख टीएमसी जनता पर मानसिक दबाव बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता बीजेपी के पक्ष में वोट करने का मन बना चुकी है. इसे भी पढ़ें - नेशनल">https://lagatar.in/walk-in-interview-for-various-posts-in-national-institute-of-open-schooling-see-update-here/39936/">नेशनल

इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग में विभिन्न पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू, यहां देखें अपडेट

अपनी हार नजदीक देख टीएमसी व्याकुल हो गयी है

उन्होंने कहा कि अपनी हार नजदीक देख टीएमसी व्याकुल हो गया है इसलिए वहां बीजेपी नेताओं पर हमले हो रहे हैं.अर्जुन मुंडा ने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में यह बातें कही. केंद्रीय मंत्री यहां बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने आए थे. इसे भी पढ़ें -रिम्स">https://lagatar.in/assembly-speaker-met-vishnu-bhaiya-former-mla-from-ilamarat-jamtara-in-rims/39926/">रिम्स

में इलाजरत जामताड़ा के पूर्व विधायक विष्णु भैया से मिले विधानसभा अध्यक्ष

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp