Kolkata : तृणमूल के एक विधायक का वीडियो वायरल होने से पार्टी विवादों में घिरती नजर आ रही है. वजह यह है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी नेताओं को हिदायत देती रहती है कि भ्रष्टाचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जबकि उनकी पार्टी के विधायक उत्तरा सिंह हाजरा पार्टी की बैठक में ‘स्वीकार’ कर रहे हैं कि पार्टी के नेता भ्रष्टाचार में डूब रहे हैं और उस बैठक का वीडियो वायरल हो गया है. हालांकि Lagatar.in ने वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है
इसे भी पढ़ें-अब यूपी सरकार का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर्स का तीन दिन में चौथे सरकारी विभाग पर निशाना
कहा जा रहा है कितृणमूल की गुप्त बैठक का यह वीडियो वायरल होने के बाद से राजनीतिक गलियारे में शोर मचना शुरू हो गया है. सच तो यह है कि गड़बेता का यह वीडियो वायरल होने से सत्तारूढ़ पार्टी बेहद असहज स्थिति में है.उस बैठक में स्थानीय सत्ताधारी दल के कई महत्वपूर्ण नेता भी उपस्थित थे. उस वायरल वीडियो में विधायक को यह कहते सुना जा सकता है कि टीम में हर कोई गले तक भ्रष्टाचार में डूबा है. हालांकि वीडियो में तृणमूल नेता असिम ओझा अपनी टिप्पणी के बीच विधायक का विरोध करते नजर आ रहे हैं. इस बीच तृणमूल के जिला अध्यक्ष सुजय हाजरा ने दावा किया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस बारे में प्रखंड नेतृत्व से रिपोर्ट मांगी जाएगी.