Search

TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से निलंबित, हरिवंश की तरफ फेंकी थी रूल बुक

New Delhi : तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन को मंगलवार को स्पीकर की कुर्सी की तरफ रूल बुक फेंकने के बाद शीतकालीन सत्र के बचे हुए हिस्से से राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने सदन में चुनाव सुधार विधेयक पारित करने के दौरान रूल बुक फेंकी थी. अपने निलंबन पर टीएमसी सांसद ने ट्वीट कर कहा, पिछली बार जब मैं राज्यसभा से निलंबित हुआ था, तब सरकार किसान कानून थोप रही थी. उसके बाद क्या हुआ हम सब जानते हैं. भाजपा द्वारा संसद का मखौल उड़ाये जाने और चुनावी कानून विधेयक 2021 को थोपने का विरोध करते हुए निलंबित कर दिया गया. आशा है कि यह विधेयक भी शीघ्र ही निरस्त कर दिया जायेगा.

संपूर्ण विपक्ष ने जमकर हंगामा किया

बता दें कि राज्यसभा में मतदाता पहचान पत्र के आधार कार्ड से जोड़ने से संबंधित नर्विाचन विधि (संशोधन) विधयेक 2021 पारित कराने के दौरान कांग्रेस समेत संपूर्ण विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने महासचिव की टेबल पर रुल बुक फेंक दी. सदन के बीच में हंगामे के दौरान ही मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जॉन ब्रिट्स ने विधेयक में दिये गये संशोधनों को लेकर मत विभाजन की मांग की, तो उप सभापति हरिवंश ने कहा कि नियम के तहत सभी सदस्यों को अपने स्थानों पर लौट जाना चाहिए. इसके बाद ही उनकी मांग पूरी हो सकती है. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-christmas-market-faded-chinese-goods-banned-so-decoration-items-are-expensive/">रांची

: क्रिसमस बाजार फीका, चाइनिज सामान बैन, इसलिए सजावट की चीजें महंगी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp