संपूर्ण विपक्ष ने जमकर हंगामा किया
बता दें कि राज्यसभा में मतदाता पहचान पत्र के आधार कार्ड से जोड़ने से संबंधित नर्विाचन विधि (संशोधन) विधयेक 2021 पारित कराने के दौरान कांग्रेस समेत संपूर्ण विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने महासचिव की टेबल पर रुल बुक फेंक दी. सदन के बीच में हंगामे के दौरान ही मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जॉन ब्रिट्स ने विधेयक में दिये गये संशोधनों को लेकर मत विभाजन की मांग की, तो उप सभापति हरिवंश ने कहा कि नियम के तहत सभी सदस्यों को अपने स्थानों पर लौट जाना चाहिए. इसके बाद ही उनकी मांग पूरी हो सकती है. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-christmas-market-faded-chinese-goods-banned-so-decoration-items-are-expensive/">रांची: क्रिसमस बाजार फीका, चाइनिज सामान बैन, इसलिए सजावट की चीजें महंगी [wpse_comments_template]
Leave a Comment