हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका, कहा- शिव शंकर शर्मा मेरी छवि खराब कर रहे
हिंदू होते हुए भी मुझे मेरी काली को मेरे हिसाब से देखने की आजादी है
उन्होंने कहा, अगर आप तारापीठ जायें तो काली मंदिर के पास साधू आपको धूम्रपान करते हुए मिलेंगे. हिंदू होते हुए भी मुझे मेरी काली को मेरे हिसाब से देखने की आजादी है और लोगों को भी होनी चाहिए. कहा कि आपको अपने भगवान को अपने हिसाब से पूजने की आजादी होनी चाहिए. पूजा का अधिकार पर्सनल स्पेस में रहना चाहिए. जब तक मैं आपके क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं कर रही हूं. मुझे नहीं लगता कि इसकी आजादी होनी चाहिए. मुझे काली के इस रूप से कोई परेशानी नहीं है. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-said-bjp-is-hollowing-the-country-with-its-hollow-nationalism/">कांग्रेसका हल्ला बोल, भाजपा अपने खोखले राष्ट्रवाद से देश को खोखला कर रही है
फिल्म काली का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
जान लें कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली` का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया था. इसके साथ ही उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा भी नजर आ रहा है. डॉक्यूमेंट्री फिल्म फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई ने बनायी है. मां काली के रूप का ऐसा पोस्टर सामने आने के बाद लोगों ने इसका जमकर विरोध किया और पोस्टर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया. दिल्ली में, यूपी में और मुंबई में इस फिल्म के पोस्टर को धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताकर एफआईआर दर्ज की गयी है. इसे भी पढ़ें : काली">https://lagatar.in/kali-controversy-fir-against-leena-manimekalai-in-delhi-and-up-alleging-hurting-religious-sentiments/">कालीविवाद : लीना मणिमेकलाई के खिलाफ दिल्ली और यूपी में FIR, धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप
जुबैर की गिरफ्तारी पर बोली टीएमसी सांसद
फैक्ट चेकर जुबैर की गिरफ्तारी को लेकर महुआ मोइत्रा ने कहा, जुबैर फैक्ट चेकर हैं. उन्होंने पूछा जुबैर ने हिंसा भड़काने वाली नूपुर शर्मा की तुलना में उन्होंने क्या किया है?महुआ मोइत्रा ने कहा, मेरे कोई डबल स्टैंडर्ड नहीं है. बल्कि मीडिया इन दोनों मामलों में अंतर नहीं कर पा रही है. मोहम्मद जुबैर कोई पार्टी का प्रवक्ता नहीं है वो एक फैक्ट चेकर है और ऑल्ट न्यूज चलाता है. इस फेक न्यूज के दौर में सही खबर के लिए उसे कई अवार्ड मिले हैं. पूछा कि जुबैर ने क्या किया? उसने ऋषिकेश मुखर्जी की एक फिल्म का एक फोटो लिया. फिल्म किसी से ना कहना 1983 में आयी थी. जुबैर ने ट्वीट 2018 में किया था और क्या इस पोस्ट पर कोई हिंसा हुआ या दंगा नहीं हुआ. लेकिन नुपूर शर्मा के बयान से क्या हुआ? लोगों की मौत हो रही है. [wpse_comments_template]Delhi Police having a bad day! First SC says no action on Nupur Sharma. Then Delhi HC issues notice for seizing @zoo_bear’s">https://twitter.com/zoo_bear?ref_src=twsrc%5Etfw">@zoo_bear’s
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) July">https://twitter.com/MahuaMoitra/status/1542855029148700673?ref_src=twsrc%5Etfw">July
laptop. He tweeted film photo in 2018 from phone & you go to Bangalore to phish in his computer? Crawl if you must but use your brains!
1, 2022

Leave a Comment