Search

TMC ने महुआ मोइत्रा के बयान से किनारा किया, मां काली पर की थी टिप्पणी, सफाई दी, मैंने किसी पोस्टर का समर्थन नहीं किया

Kolkata : TMC ने पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर की सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा मां काली पर दिये बयान से किनारा कर लिया है. पार्टी ने कहा है कि महुआ मोइत्रा की देवी काली पर की गयी टिप्पणी उनके निजी विचार हैं. इसका पार्टी समर्थन नहीं करती है. अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस इस तरह की टिप्पणियों की कड़ी निंदा करती है.खबर है कि विवाद बढ़ने पर महुआ मोइत्रा ने अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के ट्विटर हैंडल को अनफॉलो कर दिया है. जान लें कि महुआ मोइत्रा ने मां काली पर बयान दिया था. इसके बाद पार्टी ने उनके बयान से दूरी बना ली थी. वैसे महुआ मोइत्रा अभी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को फॉलो कर रही हैं. इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/the-politics-of-maharashtra-is-still-on-fire-shinde-said-the-mva-government-was-unable-to-take-a-decision-on-the-issue-of-hindutva-savarkar-dawood-ibrahim/">महाराष्ट्र

की सियासत में अभी भी आग बरस रही, शिंदे बोले, हिंदुत्व, सावरकर, दाऊद इब्राहिम के मुद्दे पर MVA सरकार निर्णय लेने में असमर्थ थी

महुआ मोइत्रा ने India Today Conclave East 2022 में अपनी राय रखी थी 

डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर को लेकर विवाद जारी है. इसमें मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया था. इसके साथ ही उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा भी नजर आ रहा है. डॉक्यूमेंट्री फिल्म लीना मणिमेकलई ने बनायी है. बता दें कि इस विवाद पर महुआ मोइत्रा ने India Today Conclave East 2022 में अपनी राय रखी थी. महुआ मोइत्रा ने कहा था, आप अपने भगवान को कैसे देखते हैं. अगर आप भूटान और सिक्किम जाओ तो वहां सुबह पूजा में भगवान को व्हिस्की चढ़ाई जाती है, लेकिन यही आप उत्तर प्रदेश में किसी को प्रसाद में दे दो तो उसकी भावना आहत हो सकती है. मेरे लिए देवी काली एक मांस खाने वाली और शराब पीने वाली देवी के रूप में है. देवी काली के कई रूप हैं. इसे भी पढ़ें : Islamabad">https://lagatar.in/islamabad-pakistans-tv-journalist-imran-riaz-khan-arrested-on-charges-of-creating-hatred-against-the-army/">Islamabad

: पाकिस्तान के टीवी पत्रकार इमरान रियाज खान गिरफ्तार, सेना के खिलाफ घृणा पैदा करने का आरोप

मैंने किसी पोस्टर का समर्थन नहीं किया

विवाद बढ़ने पर महुआ मोइत्रा ने सफाई देते हुए कहा कि आप सभी संघियों के लिए झूठ बोलना आपको बेहतर हिंदू नहीं बना देगा. मैंने कभी किसी फिल्म या पोस्टर का समर्थन नहीं किया. ना ही धूम्रपान शब्द का उल्लेख किया. मेरा एक सुझाव है. आप तारापीठ में मेरी मां काली के पास जाये, यह देखने के लिए कि भोग के रूप में क्या चढ़ाया जाता है. जय मां तारा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp