Search

TMC में शामिल होते ही यशवंत सिन्हा ने दिखाये तेवर, कहा, मोदी-शाह जो कर रहे हैं, देश बर्दाश्त नहीं करेगा

 Kolkata :  पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस बहुत बड़े बहुमत के साथ सत्ता में वापस आयेगी. बंगाल से पूरे देश में एक संदेश जाना चाहिए कि जो कुछ मोदी और शाह दिल्ली से चला रहे हैं, अब देश उसको बर्दाश्त नहीं करेगा. बता दें कि आज शनिवार को ममता बनर्जी की पार्टी  TMC में शामिल हुए यशवंत सिन्हा ने मोदी और शाह  पर निशाना साधा, उन्होंने कोलकाता में स्थित टीएमसी के कार्यालय में तृणमूल कांग्रेस   ज्वॉइन की.  पश्चिम बंगाल चुनाव से ठीक पहले यशवंत सिन्हा ने यह फैसला लिया. वे  अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वित्त मंत्री रहे हैं.  2014 के बाद से ही मोदी सरकार के आलोचकों में से एक रहे हैं. इसे भी पढ़ें : तृणमूल">https://lagatar.in/former-union-minister-yashwant-sinha-joined-trinamool/37014/">तृणमूल

कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा

टीएमसी से जुड़ने के बाद करेंगे चुनाव प्रचार

ऐसे में इस बात की संभावना है कि वह टीएमसी से जुड़ने के बाद पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार करेंगे. कई बार वो आर्थिक मामलों को लेकर मोदी सरकार की आलोचना कर चुके हैं.  2014 से 2019 के दौरान उनके बेटे जयंत सिन्हा वित्त राज्यमंत्री थे, लेकिन उस दौरान भी उन्होंने कई बार पार्टी नेतृत्व की आलोचना की थी. इसे भी पढ़ें :  एंटीलिया">https://lagatar.in/antilia-case-delhi-police-special-cell-team-reaches-tihar-jail-will-interrogate-im-terrorist-tahsin-akhtar/37052/">एंटीलिया

केस : दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम तिहाड़ जेल पहुंची, IM के आतंकवादी तहसीन अख्तर से पूछताछ करेगी

पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान कराया जाना है

294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान कराया जाना है.  पहले चरण में मतदान 27 मार्च ,  इसके बाद 1 अप्रैल को दूसरे राउंड की वोटिंग होनी है.  6 अप्रैल को तीसरे राउंड की वोटिंग होगी. चौथे चरण की वोटिंग 10 अप्रैल को, 17 अप्रैल को 5वें चरण की वोटिंग होगी. 22 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में छठे राउंड की वोटिंग होगी.  सातवें राउंड का मतदान 26 अप्रैल को कराया जायेगा और फिर 2 मई को वोटों की गिनती होगी. इसे भी पढ़ें : असम">https://lagatar.in/assam-aiudf-chief-said-caa-completely-unconstitutional-not-applicable-anywhere-in-the-country/37031/">असम

  : एआईयूडीएफ प्रमुख ने कहा,  CAA पूरी तरह असंवैधानिक, देश में कहीं भी लागू नहीं हो

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp