Search

हत्या की कोशिश मामले में TMC यूथ प्रेसिडेंट शायनी घोष त्रिपुरा में गिरफ्तार

Kolkata : टीएमसी की यूथ प्रेसिडेंट शायनी घोष को रविवार को त्रिपुरा में गिरफ्तार कर लिया गया. उस पर हत्या करने की कोशिश का मामला दर्ज है. शायनी घोष की गिरफ्तारी के बाद टीएमसी के नेता अभिषेक बनर्जी आज ही त्रिपुरा जा रहे थे. लेकिन उनकी चार्टर्ड फ्लाइट को अगरतला में उतरने की अनुमति नहीं मिली. मालूम हो कि 20 नवम्‍बर को तृणमूल कांग्रेस की यूथ प्रेसिडेंट शायनी घोष अपनी कार से गुजर रहीं थी. इस दौरान बिप्‍लव देव एक मीटिंग कर रहे थे, इस बारे में शायनी ने एक ट्वीट भी किया था.  ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि भाजपा के कार्यकर्ता ने उन पर हमला कर दिया.  लेकिन इस मामले में पुलिस ने हिट एंड रन के केस में मामला दर्ज कर लिया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp