Search

बांग्‍लादेश में पीएम मोदी के मतुआ समुदाय के मंदिर में जाने को लेकर टीएमसी की चुनाव आयोग से शिकायत

 Kolkata : तृणमूल कांग्रेस को पीएम नरेंद्र मोदी का बांग्‍लादेश दौरा रास नहीं आ रहा है.  इस संबंध में टीएमसी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. खबरों के अनुसार टीएमसी द्वारा इसे आदर्श आचार संहिता का उल्‍लंघन करार दिया गया है. बता दें कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पहले ही ऐलान कर चुकी थीं कि वह इसकी शिकायत चुनाव आयोग में करेंगी. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhis-question-what-did-the-central-government-do-to-wipe-the-tears-of-tea-garden-workers/43525/">राहुल

गांधी का सवाल, चाय बागान के मजदूरों के आंसू पोंछने के लिए केंद्र सरकार ने क्या किया

मोदी ने 27 मार्च को मतुआ समुदाय के लोगों को संबोधित किया  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे के दूसरे और आखिरी दिन 27 मार्च को मतुआ समुदाय के लोगों को संबोधित किया था. प्रधानमंत्री ने मतुआ समुदाय के मंदिर में भी कुछ समय बिताया.  पश्चिम बंगाल में मतुआ समुदाय सियासी तौर पर काफी अहम है और माना जाता है कि 50 से 70 विधानसभा सीटों पर जीत-हार तय करने में उनकी अहम भूमिका रहती है. इस पर ममता बनर्जी ने कहा था कि यहां चुनाव चल रहे हैं और वह बांग्लादेश जाकर बंगाल पर भाषण दे रहे हैं. कहा कि यह चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह उल्लंघन हैं. टीएमसी चीफ ने कहा कि कभी-कभी  बीजेपी आरोप लगाती है कि ममता बांग्लादेश से लोगों को ला रही है, घुसपैठ करा रही है. लेकिन प्रधानमंत्री खुद वोट मार्केटिंग के लिए बांग्लादेश जाते हैं. बता दें कि  शनिवार को बंगाल में पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए 30 सीटों पर वोटिंग हुई थी. https://lagatar.in/former-kerala-mp-gave-girls-advice-beware-of-unmarried-rahul-congress-said-case-should-be-registered/43507/

https://lagatar.in/in-kerala-modi-said-match-fixing-in-congress-and-left-they-rob-five-years-and-they-rob-five-years/43468/

Follow us on WhatsApp