Search

मॉल और स्कूल-कॉलेजों में लगेगा टीकाकरण केंद्र, पर्व-त्याहारों में संक्रमण पर काबू के लिए प्रशासन की पहल

Ranchi: पर्व-त्याहारों पर कोविड संक्रमण के बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है. रांची जिले भी जहां एक-दो मरीज मिल रहे थे, अब इसकी संख्या 5-6 हो गयी है. ऐसे में पर्व-त्याहारों पर अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है. जिला प्रशासन ने इसके रोकने के लिए नयी पहल शुरू की है. प्रशासन जल्द ही शहर के मुख्य स्थानों के साथ ही शॉपिंग मॉल और स्कूल-कॉलेजों में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप की व्यवस्था करेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो सके और संक्रमण फैलने से रोका जा सके. ये बातें सोमवार को जिला स्तरीय कोविड-19 टास्क फोर्स की ऑनलाइन बैठक में ली गयीं. यह बैठक उप विकास आयुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर डीडीसी ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों में आवश्यकतानुसार टीम और वैक्सिंग के डोज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें- अमित">https://lagatar.in/raghuvar-amit-shah-informed-organization-functioning-government-state/">अमित

शाह से मिले रघुवर, राज्य में संगठन और सरकार के कामकाज की दी जानकारी

मोबाइल वैक्सीनेशन के जरिये होगी टीकाकरण की व्यवस्था

प्रत्येक बुधवार को जिले के सभी प्रखंडों और पंचायत मुख्यालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. डीडीसी ने इस दौरान भी मोबाइल वैक्सीनेशन के जरिये भी टीकाकरण की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कितने लोगों का टीकाकरण हो चुका है, कितने को पहला और कितने को दूसरी डोज दी गयी है. इसकी ड्राफ्टिंग करने का निर्देश दिया. साथ ही बचे हुए लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें- RMC:">https://lagatar.in/rmc-first-dust-will-be-made-available-to-small-then-big-puja-pandals-cleaning-work-will-be-done-on-war-footing/">RMC:

पहले छोटे पूजा पंडालों को मिलेगा डस्ट, युद्धस्तर पर होगा सफाई का काम

ऑक्सीजन आपूर्ति  कार्य पूरा नहीं होने पर डीडीसी ने सिविल सर्जन को किया शोकॉज

बैठक के आगे डीडीसी ने सदर हॉस्पिटल में चौथे और पांचवें तले में ऑक्सीजन आपूर्ति कार्य की समीक्षा की. कार्य पूरा नही होने पर डीडीसी ने नाराजगी जताते हुए सिविल सर्जन को शोकॉज किया. उन्होंने मंगलवार तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. ऐसा नही करने पर उन्होंने सिविल सर्जन को लिखित में इसका कारण देने का निर्देश दिया. साथ ही इसके लिए को जिम्मेदार है, इसकी भी जानकारी देने को कहा. इसके साथ ही उन्होंने हर हॉस्पिटल केओ पीएसए और ऑक्सीजन प्लांट ऑपरेट करने वाले कर्मी रखने का निर्देश दिया. इसके लिए उन्होंने प्रशिक्षण पा चुके कर्मियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

1-2 दिनों में मेडिकल स्टाफ प्रतिनियुक्ति को लेकर ड्राफ्टिंग फाइनल करने का दिया निर्देश

कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासन सभी सरकारी हॉस्पिटलों में मैन पावर बढ़ाने की तैयारियां कर रहा है. इस संबंध में डीडीसी ने प्रतिनियुक्त किए जाने वाले डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ, नर्स आदि की जानकारी ली. उन्होंने अगले  1 से 2 दिनों में प्रतिनियुक्ति को लेकर ड्राफ्टिंग फाइनल करने का निर्देश दिया.

कोविड-19 से मुख्य अर्जनकर्ता की मृत्यु की रिपोर्ट मंगलवार तक दें बीडीओ- डीडीसी

इसके अलावा उन्होंने ऐसे परिवारों की जानकारी मांगी, जिनके मुख्य अर्जनकर्ता की मौत कोविड-19 से हुई हो, ताकि उन परिवारों को अंबेडकर आवास योजना का लाभ दिया जा सके. इसके लिए उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) को मंगलवार तक इससे संबंधित रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. आगे डीडीसी ने शिक्षा या नियोजन के लिए विदेश जाने वाले लोगों को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने पर टीके की दूसरी डोज सरकार द्वारा तय की गयी समय सीमा पर देने का निर्देश दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp