Search

गिरिराज सिंह का विपक्ष पर हमला, मोदी जी की नकल करने के लिए अक्ल चाहिए, जो इनके पास नहीं

  • गिरिराज सिंह ने राहुल, लालू और तेजस्वी पर बोला हमला
  • मोदी जी की नकल करने के लिए अक्ल चाहिए, जो इनके पास नहीं

Patna : राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है और लोगों को ईवीएम व मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर जागरूक किया जा रहा है. इस बीच केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि विपक्ष के नेता देश में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सच्चाई छुपाई नहीं जा सकती है.  

 

 


मीडिया से बातचीत में गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर मैं क्या कहूं. अगर पूरा परिवार भी इकट्ठा हो जाए, तब भी झूठ को सच नहीं बना सकते.  ये लोग झूठे और भगोड़े हैं. अगर इन्हें संविधान और लोकतंत्र पर भरोसा होता, तो जो समय इन्हें नामांकन और वोटर लिस्ट सुधार के लिए दिया गया था, उसमें इन्होंने कितने नाम दिए.

 

उन्होंने यह भी कहा कि गर कोई काम नहीं किया, तो अब हंगामा करने का क्या मतलब है. गिरिराज सिंह ने कहा कि अब कुछ नहीं होने वाला है. ये सिर्फ राजनीति कर रहे हैं. मोदी जी की नकल करने के लिए अक्ल चाहिए, जो इनके पास नहीं है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp