Ranchi: गर्मी के मौसम में बढ़ती पेयजल समस्या को देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाई है. जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े चापानलों की मरम्मती का कार्य लगातार जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को अनगड़ा में 4, ओरमांझी में 2, सिल्ली में 1, बुंडू में 2, सोनाहातु में 4, राहे में 4 और तमाड़ में 4 चापानलों की मरम्मती की गई. इस तरह कुल 21 चापानलों को पुनः चालू किया गया, जिससे सैकड़ों ग्रामीणों को राहत मिली. जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे खराब चापानलों की शिकायत अबुआ साथी टोल-फ्री नंबर 9430328080 पर 24×7 दर्ज करा सकते हैं. प्रशासन द्वारा इन शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाएगा. इसे भी पढ़ें – म्यांमार-थाईलैंड">https://lagatar.in/earthquake-causes-massive-destruction-in-myanmar-thailand-high-rise-buildings-razed-to-the-ground-thousands-feared-dead/">म्यांमार-थाईलैंड
में भूकंप से भारी तबाही, ऊंची इमारतें जमींदोज, हजारों के मरने की आशंका
रांची: पेयजल संकट से निपटने के लिए रोजाना हो रही चापानलों की मरम्मती

Leave a Comment