केंद्र सरकार कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित
पीएम मोदी ने दुनियाभर के भारतीयों के लिए आवाज उठाई है. कनाडा विवाद के बाद पीएम मोदी का यह पहला बयान है. पीएम मोदी का यह बयान बहुत महत्वपूर्ण है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से भारत सरकार ने पहले ही इस मुद्दे पर चिंता जताई थी. विदेश मंत्रालय ने कनाडा सरकार से साफ तौर पर कहा है कि वह सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और ऐसे हमलों को रोके. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि केंद्र सरकार कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित है. हम कनाडा सरकार से यह सुनिश्चित करने के लिए कह रहे हैं कि पूजा के सभी स्थलों को ऐसे हमलों से बचाया जाए.ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा अस्वीकार्यः ट्रूडो
बता दें कि कनाडा के ब्रैम्पटन स्थित हिंदू सभा मंदिर के पास रविवार को खालिस्तानी चरमपंथियों के प्रदर्शन ने हिंसात्मक रूप ले लिया था. उन्होंने मंदिर में आ रहे लोगों पर हमला कर दिया था. मंदिर में हुई हिंसा को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सहित कई नेताओं ने कड़ी निंदा की थी. ट्रूडो ने कहा कि ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा अस्वीकार्य है. हर कनाडाई को अपनी आस्था की स्वतंत्रता और सुरक्षा का अधिकार है. उन्होंने पुलिस का शुक्रिया भी अदा किया, जिन्होंने तुरंत कार्रवाई की और समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित की. इसे भी पढ़ें - निशिकांत">https://lagatar.in/nishikant-dubeys-tweet-ranchi-ssp-and-deoghar-sp-are-conspiring-against-ed-officers/">निशिकांतदुबे का ट्वीट,रांची SSP और देवघर SP कर रहे ED अधिकारियों के खिलाफ साजिश [wpse_comments_template]