Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश एवम जदयू के राष्ट्रीय महासचिव ,पूर्व विधान पार्षद प्रवीण सिंह ने आज जदयू के रांची स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता कर हेमंत सरकार पर कड़ा हमला किया. साथ ही प्रवीण सिंह ने जदयू के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रदेश के दोनों उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी को जदयू के समर्थन की घोषणा की.प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि जनता 10 महीने में ही राज्य में चल रहे महा ठगबन्धन सरकार से निजात चाहती है. राज्य की स्थिति भयावह है, कानून व्यवस्था नाम की यहाँ कोई चीज नही है,मुख्यमंत्री को ना तो न्यायालय पर भरोसा है,न संवैधानिक संस्थाओं पर.
10 महीनों में 20% भी बजट नहीं किया खर्च
प्रकाश ने राज्य की आर्थिक अराजकता पर बोलते हुए कहा कि अपनी नाकामियों को छुपाने केलिये मुख्यमंत्री केंन्द्र पर दोषारोपण करते हैं. राज्य सरकार 10 महीनों में 20% भी बजट को खर्च नही कर पाई है .खजाने में पैसे पड़े हैं और पैसे का रोना रोते है क्योंकि इनकी नियत और नीति दोनों में खोट है. ऐसी निकम्मी सरकार को सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नही है.
मिलकर खत्म करेंगे वंशवाद
श्री प्रकाश ने कहा कि ऐसी जनविरोधी ,महिला विरोधी,किसान विरोधी,युवा विरोधी ,वंशवाद की पोषक सरकार को हटाने के लिये जदयू, भाजपा सहित आजसू,झामुमो उलगुलान,लोजपा सब मिलकर संघर्ष करेंगे.