Ranchi: शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्य सरकार ने मॉब लिंचिंग रोकने को लेकर विधेयक पास किया. सदन से मंगलवार को झारखंड (भीड़, हिंसा एवं भीड़ लिंचिंग निवारण) विधेयक 2021 पारित हो गया है. संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने विधेयक को सदन में प्रस्ताव रखा. जिसपर स्पीकर ने मतदान कराया. देखें वीडियो इसे भी पढ़ें- प्रशांत">https://lagatar.in/both-bjp-congress-on-target-of-prashant-kishor-said-bjp-has-contract-for-nationalism-congress-has-contract-to-give-the-certificate-of-secularism/">प्रशांत
किशोर के निशाने पर भाजपा-कांग्रेस दोनों, कहा, नेशनलिज्म का ठेका भाजपा, सेकुलरिज्म का सर्टिफिकेट देने का ठेका कांग्रेस के पास वहीं, विधेयक पर चर्चा के दौरान BJP ने जमकर हंगामा किया. बीजेपी विधायक वेल तक पहुंचकर हंगामा करने लगे. सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप भी लगाया. नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर निकल गए. [wpse_comments_template]
मॉब लिंचिंग रोकने के लिए 'झारखंड भीड़-हिंसा एवं भीड़-लिंचिंग निवारण विधेयक 2021' सदन से पास

Leave a Comment