Search

दुमका में आज 19 लोग मिले कोरोना पोजिटिव, मौजूदा मरीजों की संख्या बढ़कर 63 हुई

Dumka: जिले में दो बैंक कर्मचारी और डीआईजी ऑफिस के कर्मचारी समेत 19 लोग बुधवार को कोरोना पोजिटिव पाये गये. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि बुधवार को 19 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 63 हो गयी है. सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा ने बताया कि बुधवार को 503 सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिसमें 5 महिलाओं समेत जिले में 19 व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाये गये हैं. बुधवार को चार व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं. अबतक जिले में 1,486 लोग कोरोना पोजिटिव पाये गये हैं. जिनमें से 15 की मौत भी हो चुकी है. जबकि 1,408 व्यक्ति संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं. बुधवार को जिले के 10 प्रखण्डों में कोरोना जांच के लिए 822 लोगों का सैंपल लिया गया. इसे भी पढ़ें- कोडरमा">https://lagatar.in/mask-checking-campaign-conducted-in-koderma-city-on-the-spot-invoiced/44137/">कोडरमा

शहर में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, ऑन-द-स्पॉट काटा गया चालान

सिविल सर्जन डॉ.अनंत कुमार झा ने दी जानकारी

उन्होंने बताया कि ग्रामीण बैंक और एक्सिस बैंक के एक-एक कर्मचारी, डीआईजी कार्यालय के एक पुलिसकर्मी और पुलिस लाइन का एक व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाया गया है. शहर के जिला स्कूल रोड की एक महिला और एक पुरूष, कुम्हारपाड़ा और खिजुरिया मोहल्ले की एक-एक महिला, न्यू बाबूपाड़ा, गिधनी, गांदो, सोनुआडंगाल का एक-एक व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाये गये हैं. इसके अलावा सरैयाहाट की दो महिलाएं, शिकारीपाड़ा के दो पुरूष और मसलिया का एक व्यक्ति भी कोरोना पोजिटिव पाया गया है. इसे भी पढ़ें- कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-a-man-with-banned-meat-arrested-driver-and-sub-driver-reached-jail-bus-seized/44108/">कोडरमा:

प्रतिबंधित मांस के साथ एक शख्स गिरफ्तार, चालक और उपचालक पहुंचे जेल, बस भी जब्त
[caption id="attachment_44072" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/6-3.jpg"

alt="अब 45 वर्ष के व्यक्ति भी लगवा सकेंगे वैक्सीन" width="600" height="400" /> अब 45 वर्ष के व्यक्ति भी लगवा सकेंगे वैक्सीन[/caption]

अब 45 वर्ष के व्यक्ति भी लगवा सकेंगे वैक्सीन

एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवा सकेंगे. दुमका जिला के डीएमसीएच सहित 25 रेगुलर सेशन और दो प्राइवेट संस्थानों में कोरोना की वैक्सीन ली जा सकेगी. 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन देने के लिए 4 व 5 अप्रैल एवं 7 व 8 अप्रैल को विशेष वैक्सीनेशन ड्राइव भी चलाया जायेगा. सीएस डॉ. अनंत कुमार झा ने बताया कि आधार कार्ड के साथ वैक्सीनेशन सेंटर जाकर लोग अपने मोबाइल नंबर के साथ निबंधन करवा कर वैक्सीन ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि अब वैक्सीन लेने वाले का फेस ऑथेन्टिकेशन भी किया जायेगा. इसे भी पढ़ें- पलामू:">https://lagatar.in/palamu-police-reveals-suicide-incident-sister-and-brother-in-law-buried-body/44070/">पलामू:

पुलिस ने किया आत्महत्या की घटना का खुलासा, बहन और जीजा ने दफनाया शव

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp