का पहला कारोबारी दिन, हरे निशान पर खुला बाजार, टाटा स्टील के शेयरों में 2.60 फीसदी की तेजी
5 उल्कापिंडों में से कोई भी क्षुद्रग्रह धरती से नहीं टकरायेगा
नासा ने बताया कि 5 उल्कापिंडों में से कोई भी क्षुद्रग्रह धरती से नहीं टकराएगा. लेकिन ये धरती से काफी करीब से होकर आगे बढ़ जाएंगे. नासा के प्लैनेटरी डिफेंस कोऑर्डिनेशन ऑफिस ने इस संभावित खतरे के रूप में वर्गीकृत किया है. नासा का कार्यालय Asteroid के खतरों के खिलाफ धरती के लिए एक प्रहरी के रूप में कार्य करता है. नासा ने चेतावनी दी है कि Asteroid 2022 YU3 नाम का एक क्षुद्रग्रह पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है. यह धरती से करीब 3.7 मिलियन किलोमीटर की दूरी पर पृथ्वी के सबसे करीब पहुंचेगा, नासा ने बताया कि यह क्षुद्रग्रह पहले से ही पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है और 25682 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज गति से यात्रा कर रहा है, जो कि हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल से लगभग दोगुनी रफ्तार है. यह Asteroid YU3-76 फीट चौड़ा है, जो एक विमान के आकार का है. इसे भी पढ़ें - नोटबंदी">https://lagatar.in/supreme-courts-5-judge-constitutional-bench-to-pronounce-verdict-on-petitions-filed-against-demonetisation-today/">नोटबंदीके खिलाफ दायर याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की संवैधानिक बेंच सुनायेगी फैसला [wpse_comments_template]

Leave a Comment