Dumka: वैश्विक महामारी कोविड-19 का संक्रमण देशभर में लगातार तेजी से फैल रहा है. कोरोना सांसों से रिश्तों की डोर को भी तोड़ रहा है. दुमका में भी कोरोना की रफ्तार ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां एक दिन में 177 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें जरमुंडी के 35, जामा के 30, सरैयाहाट के 16, रानीश्वर के सात, शिकारीपाड़ा के 6, मसलिया व रामगढ़ के 3-3 और गोपीकांदर के 2 लोग जांच में संक्रमित पाये गये. जबकि जिले में 116 लोगों ने कोविड को मात भी दी है. जिनमें दुमका सदर के 81, जामा के 14 और शिकारीपाड़ा व सरैयाहाट के 7-7 व्यक्ति शामिल हैं. इससे पहले 22 अप्रैल को 150 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे.
जबकि कोरोना संक्रमण से जिले के तीन प्रखण्डों के तीन लोगों की मौत हो गयी. जिसमें रामगढ़ के सारमी गांव निवासी 75 वर्षीय रामधनी साह, जरमुण्डी प्रखण्ड के सामाजिक कार्यकर्ता 70 वर्षीय घनश्याम भगत, और जामा प्रखण्ड स्थित पिपरा गांव के 72 वर्षीय गोविंद मड़ैया शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक रामधनी साह का निधन सोमवार की देरशाम पश्चिम बंगाल के वर्धमान के एक अस्पताल में हुआ है. जरमुण्डी के घनश्याम भगत की मंगलवार सुबह दुर्गापुर के हेल्थ वल्र्ड में इलाज के दौरान मौत हो गयी. दोनों शवों का पश्चिम बंगाल में ही अंतिम संस्कार करवाया गया. सिविल सर्जन डा अनंत कुमार झा ने बताया कि कोरोना से जामा प्रखण्ड के पिपरा गांव के गोविंद मड़ैया की मंगलवार की सुबह तीन बजे मौत हो गयी है. वे 21 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिन्हें 23 अप्रैल को दुमका के कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
जिले में अबतक 3,454 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जिनमें से 2,228 ठीक हो चुके हैं. संक्रमित मरीजों में से 25 कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं. जबकि 1171 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं. मंगलवार को जिले के 932 लोगों का कोविड जांच के लिए सैम्पल लिया गया है.