का राशिफल : कुंभ राशि वाले जातकों का दिन आज कड़ा संघर्ष करने वाला है
बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी Alia
Alia फिल्मों में अचानक नहीं आईं है. बहुत ही कम उम्र में Alia ने ये जान लिया था कि वो सिर्फ एक्टिंग के लिए ही बनी है. फिल्म ‘संघर्ष’ में छोटी सी Alia ने उम्दा एक्टिंग कर ये साबित भी कर दिया था कि एक्टिंग से उन्हें कितना प्यार है. वहीं Alia ने एक शो में बेबाकी से सबको ये बताया था की वो बड़ी होकर एक्ट्रेस बनना चाहती हैं. फिलहाल Alia अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी बिजी चल रही हैं.https://www.instagram.com/tv/CLrBD0mAgTg/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13">View this post on Instagram
इन फिल्मों में नजर आयेंगी Alia
वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल Alia की कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है. जिसमें से हाल ही में `गंगूबाई काठियावाड़ी` की टीजर भी रिलीज किया जा चुका है. फिल्म में Alia का लुक फैन्स को काफी पसंद भी आ रहा है. इसके अलावा Alia बहुभाषी फिल्म `आरआरआर` और Ranbir Kapoor के साथ फिल्म `ब्रह्मास्त्र` में भी नजर ने वाली है. हाल ही में Alia ने अपना प्रोडक्शन हाउस Eternal Sunshine खोला है. इस प्रोडक्शन हाउस में वो बहुत जल्द Shahrukh Khan के साथ `डार्लिंग्स` फिल्म भी बनाने जा रही है. इसे भी पढ़ें: दूसरे">https://lagatar.in/team-india-return-in-second-t20-beat-england-by-seven-wickets-ishaan-kishan-of-jharkhand-shines-in-the-first-match-itself/37602/">दूसरेटी20 में टीम इंडिया की वापसी, इंग्लैंड को सात विकेट से हराया, पहले मैच में ही झारखंड के ईशान किशन चमके
करण जौहर ने नहीं करवाया आलिया का डेब्यू
ये फिल्म `स्टूडेंट ऑफ द ईयर` के रिलीज से भी 13 साल पहले रिलीज हुई थी. फिल्म `संघर्ष` में Alia Bhatt ने एक्ट्रेस Preity Zinta के बचपन का किरदार निभाया था. इस फिल्म में Alia की एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा था. साथ ही लोगों ने Alia को पहचाना भी नहीं था. और उनका वो डेब्यू एक सीक्रेट बनकर रह गया.alt="" width="600" height="400" />
Leave a Comment