Search

आज और कल मौसम साफ रहेगा , अष्टमी-नवमी को कुछ जिलों में हो सकती है बारिश

Ranchi :  रांची सहित राज्यभर में रविवार को मौसम साफ रहा.  इस दौरान तीखी धूप से मौसम का मिजाज गर्म रहा. हालांकि शाम में शहर में हल्के बादल छाए रहे. जिससे दिनभर की गर्मी से थोड़ी राहत मिली. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज और कल राज्यभर में मौसम साफ रहने की उम्मीद जतायी है. इन दिनों विभाग ने न्यूनतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस और उच्चतम तापमान करीब 33 से 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जतायी है. इसे भी पढ़ें-चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-15-year-old-land-demarcation-dispute-resolved-in-police-station/">चक्रधरपुर:

15 साल पुराने जमीन सीमांकन विवाद का थाना में निकला आपसी सहमति से हल

किसी भी जिले में चेतावनी जारी नहीं

महाअष्टमी से राज्य के कुछ स्थानों पर विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. अष्टमी (बुधवार) को विभाग ने देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहेबगंज, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसांवा के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है. वहीं नवमी (गुरुवार) को विभाग ने राज्य के मध्य जिलों  रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़, उत्तरी पूर्वी और दक्षिणी जिलों - देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, साहेबगंज, पूर्वी-सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा आदि के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है. हालांकि विभाग ने किसी भी जिले में चेतावनी जारी नहीं की है. इसे भी पढ़ें-मनोहरपुर:">https://lagatar.in/manoharpur-railway-man-killed-for-opposing-illicit-relationship-sable-used-in-murder-also-recovered/">मनोहरपुर:

अवैध संबंध का विरोध करने पर रेलकर्मी को उतारा मौत के घाट, हत्या में प्रयुक्त सब्बल भी बरामद

 अधिकतर जिलों से लौट सकता है मॉनसून

मौसम विभाग के अनुसार देश में मॉनसून के लौटने की प्रक्रिया जारी है. रविवार को झारखंड के डाल्टेगंज जिले से मॉनसून के लौटने की संभावना है. अगले दो दिनों में यह राज्य के अधिकांश जिलों से लौटेगा. जिसके कारण दो दिनों में राज्य के कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जा की बारिश हो सकती है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp