Search

आज बीजेपी का स्थापना दिवस, सभी कार्यकर्ता अपने घरों में लगाएंगे पार्टी का झंडा

  • सुबह 10.20 में जेपी नड्डा, 30 में पीएम मोदी करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित
  • 06 से 14 अप्रैल तक सेवा और स्वच्छता का कार्यक्रम होगा आयोजित
  • बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस-जेएमएम वंशवाद से ग्रसित- दीपक प्रकाश
Ranchi: मंगलवार (6 अप्रैल) को बीजेपी का स्थापना दिवस है. बीजेपी के कार्यकर्ता इसे उत्सव के रूप में मनाएंगे. सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपने घरों में पार्टी का झंडा लगाने की अपील की गई है. सभी जिला मंडलों में स्थापना दिवस मनाने की तैयारी की गई है. इस मौके पर बीजेपी नेता मिठाई और पल का भी वितरण करेंगे और लोगों से पार्टी के इतिहास और सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे.

जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

सुबह 10.20 में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद 10.30 में पीएम मोदी का संबोधन होगा. बीजेपी के कार्यकर्ता अपने नेताओं का संबोधन ऑनलाइन सुनेंगे. इसके लिए प्रदेश मुख्यालय, जिला और मंडल कार्यालयों में भी व्यवस्था की गई है. झारखंड में 27 सांगठनिक जिलों एवं 513 मंडलों में कार्यकर्ता पार्टी के महापुरूषों के चित्र पर माल्यार्पण के साथ नड्डा और पीएम का संबोधन सुनेंगे.

बीजेपी ने देश को नया विकल्प दिया है- दीपक प्रकाश

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा का स्थापना दिवस समर्पित कार्यकर्ताओं के लिए गौरव का क्षण है. कार्यकर्ता इसे उत्सव के रूप में मनाएं. उन्होंने कहा कि बीजेपी न सिर्फ आज दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है बल्कि यह पूरी तरह लोकतांत्रिक पार्टी है. उन्होंने कहा कि जहां आज कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी और अनेक क्षेत्रीय पार्टियां परिवार,वंशवाद से ग्रसित हैं वहीं बीजेपी ने देश को एक नया विकल्प दिया है. सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी और सर्व समावेशी भाजपा पार्टी के करोड़ों समर्पित कार्यकर्ताओं के समर्पण और परिश्रम का परिणाम है. https://english.lagatar.in/madhupur-by-election-rjd-leader-will-take-over-from-april-10-to-win-the-alliance-candidate/45764/

https://english.lagatar.in/the-sound-of-lockdown-again-pm-modi-convenes-meeting-of-chief-ministers-amidst-increasing-cases-of-corona/45761/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp