#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/HiOgppPFFI">pic.twitter.com/HiOgppPFFI
| Ahmedabad, Gujarat: Union Home Minister Amit Shah says, "The Maha Kumbh is underway in Prayagraj after 144 years. The world is surprised at it. Various ambassadors asked me for an invitation. I explained to them that Kumbh is a fair which does not need any invitation.… pic.twitter.com/HiOgppPFFI
— ANI (@ANI) January">https://twitter.com/ANI/status/1882322558160454090?ref_src=twsrc%5Etfw">January
23, 2025
अमित शाह ने कहा, 27 जनवरी को महाकुंभ में जायेंगे
अमित शाह ने लोगों से अपील की कि प्रयागराज के महाकुंभ में जाओ, युवाओं को ले जाओ. शाह ने बताया कि वे अपने जीवन में 9 कुंभ में गये हैं. अर्धकुंभ देखे हैं. अमित शाह ने कहा, वे 27 जनवरी को महाकुंभ में जायेंगे. कहा कि आप सभी को पवित्र होने के लिए महाकुंभ में जाना चाहिए.पिछले 10 सालों में भारत का गौरव बढ़ा है
अमित शाह ने कहा कि पिछले 10 सालों में भारत का गौरव बढ़ा है. केंद्र की मोदी सरकार, भारत के धर्म स्थानों और भारत की दैवीय मूर्तियां जो चोरी कर विदेशों भेज दी गयी थी, वो वापस लायी हैं. कहा कि हमारी सरकार ने पीछे मूड़ कर नहीं देखा. आगे के पांच सालों में ऐसा नहीं होगा. 10 वर्षों से मोदी पीएम हैं. दस साल से भाजपा की सरकार है. हमने इन दस सालों में अपनी विचारधारा और आइडियोलॉजी के काम पूरे किये हैं. अयोध्या का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि 550 साल बाद रामलाला टेंट से बाहर आये, मंदिर बना. जम्मू-काश्मीर से धारा 370 हटाई.कुंभ मेले में कोई निमंत्रण की जरूरत नहीं है
शाह ने कहा कि यहां(अहमदाबाद) मेले का उद्घाटन किया गया. उधर प्रयागराज में कुंभ मेला चल रहा है. अनेक देशों के लोगों ने मुझसे कहा कि हमें आमंत्रण पत्र चाहिए. मैंने कहा, कुंभ मेले में कोई निमंत्रण की जरूरत नहीं है. एक साथ 40 करोड़ लोग यहां पहुंचते हैं. कुंभ की व्यवस्था हजारों संत करते हैं. वे ठंड में जमीन पर सोते है और गंगा स्नान करते हैं. शाह ने कहा कि मुगलों के समय में, कांग्रेस के राज के दौर में भी कुंभ का आयोजन होता थ. आज भी महाकुंभ का आयोजन व्यवस्थित तरीके से हुआ है. शाह ने गुजरात की जनता को अपील की कि हर किसी को मौका नहीं मिलता 144 साल में एक बार अवसर आता है. खुद को पवित्र करने के लिए हर किसी को जाना चाहिए. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3qTwitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment