Search

आज का दिन झारखंडवासियों के लिये गौरवपूर्ण है : पलामू DC

Medininagar (Palamu): मेदिनीनगर में सोमवार को झारखंड राज्य स्थापना दिवस और धरती आबा भगवान बिरसा की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने स्थानीय स्टेशन रोड स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उपायुक्त शशि रंजन के अलावा पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, सदर एसडीओ राजेश कुमार शाह, नगर आयुक्त समीरा एस, सहायक समाहर्ता आशीष अग्रवाल और नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार सिंह ने माल्यार्पण किया. इसे भी पढ़ें-  सुहागरात">https://lagatar.in/kannada-actress-rachita-ram-caught-in-controversies-by-giving-statement-on-honeymoon-kranti-dal-demanded-ban/">सुहागरात

पर बयान देकर विवादों में फंसी कन्नड़ एक्ट्रेस रचिता राम, फिल्मों से बैन करने की उठी मांग         

सबकी सहभागिता आवश्यक है

डीसी शशि रंजन ने पलामूवासियों को राज्य की स्थापना दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि आज का दिन झारखंडवासियों के लिये गौरवपूर्ण है. क्योंकि आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और राज्य का स्थापना दिवस भी है. कहा कि झारखंड को खुशहाल प्रदेश बनाने में सबकी सहभागिता आवश्यक है. एसपी ने कहा कि आज के इस आधुनिक दौर में हम सभी को भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें-   जनजातीय">https://lagatar.in/pm-modis-contribution-in-the-empowerment-of-tribal-community-tops-raghuvar-das/">जनजातीय

समुदाय के सशक्तीकरण में पीएम मोदी का योगदान अव्वल- रघुवर दास [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp