Lagatardesk : एक्ट्रेस अनन्या पांडे आज 30 अक्टूबर को अपना 26वां बर्थडे मना रही हैं. इस खास मौके पर अनन्या को उनके पिता चंकी पांडे और मां भावना पांडे ने भी अलग-अलग बर्थडे विश किया है. अनन्या के पेरेंट्स ने उनकी बचपन की यादें शेयर की हैं.
साथ ही सोशल मीडिया पर अनन्या के फैंस भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. अनन्या की बेस्ट फ्रेंड्स सुहाना खान, नव्या नवेली नंदा और शनाया कपूर ने उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बर्थडे विश किया है.
बीती रात अनन्या के रूमर बॉयफ्रेंड वॉल्कर ब्लैनको ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अनन्या पांडे के लिए एक बर्थडे पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल, आप बहुत स्पेशल हैं, आई लव यू एनी’. वॉल्कर ब्लैनको ने इस पोस्ट में स्माइल और रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किया है. जिसमें एक्टेस का अभी तक कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है. बता दें कि, अनन्या पांडे और वॉल्कर ब्लैनको की मुलाकात बीती जुलाई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में हुई थी. वहीं गौरतलब है कि वॉल्कर ब्लैनको अमेरिका के रहने वाले और पेशे से एक मॉडल हैं. अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग से ही अनन्या और वॉल्कर ब्लैनको चर्चा में बने हैं.
इसे भी पढ़ें –