Search

आज का युग तकनीक का, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी महत्वपूर्ण : राष्ट्रपति

Ranchi :  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि आज का युग तकनीक का है. वर्तमान दौर में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी काफी महत्वपूर्ण है. टेक्नोलॉजी और ह्यूमैनिटीज एक दूसरे के पूरक हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शनिवार को बीआइटी मेसरा के प्लेटिनम जुबली समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं.

द्रौपदी मुर्मू ने एआई को बताया महत्वपूर्ण

द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि बीआईटी ने 70 साल के सफर में कई आयाम स्थापित किये हैं. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के सपने को सरकार करने में नई तकनीक अहम है. बीआईटी मेसरा में 1964 में पहला स्पेस और रॉकेटरी डिपार्टमेंट स्थापित हुआ. वर्तमान समय में काफी नये इनोवेशन हुए हैं. उन्होंने एआई का उल्लेख करते हुए कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण है.

राष्ट्रपति के आगमन पर राज्यवासियों में हर्ष का माहौल 

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि जब से राष्ट्रपति के आगमन की सूचना लोगों को मिली है, तब से राज्यवासियों में हर्ष का माहौल है. बीआईटी मेसरा ने लंबा सफर तय किया है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यहां के विद्यार्थियों ने अपनी योग्यता से पहचान बनाई है. इस संस्थान ने विद्यार्थियों की सोच को विकसित किया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp